अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में शादी के दो साल बाद एक महिला ने अपने पति और उसकी दो बहनों पर ‘जबरन धर्म परिवर्तन’ करवाने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उसे कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उसका पति मुस्लिम है। वह अपने ससुराल वालों से कभी नहीं मिली थी। पुलिस ने 25 साल के आरोपी और उसकी बहनों पर धर्मांतरण विरोधी कानून (Anti Conversion Law) के तहत मामला दर्ज किया है।
ऐसे खुली पति के फरेब की पोल
खबरों के मुताबिक, 23 साल की पूजा सोनी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मार्च 2019 में उनकी शादी अशोक राजपूत नाम के एक शख्स से हुई थी। उस वक्त वह दिल्ली में एक अस्पताल में काम करती थीं। महिला के मुताबिक, दोनों ने एक मंदिर में शादी की और नोएडा में रहने लगे।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि 22 मार्च को उसका पति उसे अलीगढ़ के रीत गांव में अपने घर ले गया। वहां उसे पता चला कि उसका असली नाम अफजल खान है। वहां महिला को ‘नमाज’ पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और पूजा करने से रोका गया।
धर्म परिवर्तन के लिए नहीं मानी तो घर से निकाला
महिला ने आगे कहा कि 8 अप्रैल को मेरा पति मेरी बेटी को मुझसे दूर ले गया। फिर उन्होंने मेरा नाम बदल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और उसे मथुरा में उतार दिया।
अशोक उर्फ अफजल खान के खिलाफ केस दर्ज
लोढ़ा पुलिस स्टेशन के एसएचओ अभय कुमार शर्मा ने कहा कि अशोक राजपूत उर्फ अफजल खान के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून (Anti Conversion Law) और आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला का बयान आज सोमवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट में दर्ज किया जाएगा। पिछले साल नवंबर में लागू होने के बाद से यूपी में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत अब तक 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved