इंदौर (Indore)। देश में बची एकमात्र सरकारी एयरलाइंस (government airlines) एलायंस एयर भी सरकारी ढर्रे पर ही चल रही है। कल कंपनी की दोपहर में दिल्ली से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली (Coming to Indore and going to Delhi) उड़ान आठ घंटे लेट रही। इसके चलते कंपनी ने शाम की गोवा से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। इस पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद एयरलाइंस ने यात्रियों को होटल में ठहरवाया, जिन्हें आज भेजा जाएगा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलाइंस एयर की फ्लाइट (9आई-631/632) दोपहर 11.50 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 12.15 बजे वापस दिल्ली जाती है, लेकिन कल यह फ्लाइट अपने तय समय से आठ घंटे लेट रात 7.50 बजे इंदौर पहुंची और यहां से यात्रियों को लेकर 8.30 बजे दिल्ली रवाना हुई।
बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट लेट हुई। इस फ्लाइट के लेट होने के कारण कंपनी ने शाम शाम 7.20 बजे गोवा से इंदौर आकर 7.50 बजे दिल्ली जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने फ्लाइट के निरस्त होने पर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर कंपनी ने यात्रियों को शांत करते हुए होटल में ठहराने और आज की फ्लाइट से दिल्लीी भेजने का आश्वासन देते हुए होटल रवाना किया। ये यात्री आज दिल्ली रवाना होंगे। कंपनी इससे पहले भी कई बार अपनी उड़ानों को निरस्त कर चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved