इंदौर।कुछ दिनों पहले ही प्राणी संग्रहालय में नया मेहमान जेब्रा लाया गया था और इसे देखने के लिए दर्शकों काफी भीड़ उमड़ रही है। अब इसके बाद इंदौर जू के अधिकारी जू में जिराफ लाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए पटना, दिल्ली, हैदराबाद और कुछ अन्य जू से भी बातचीत चल रही है।
इंदौर प्राणी संग्रहालय में विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्य प्राणियों को अन्य जू में भेजकर वहां से नए मेहमानों को लाया जा रहा है। इंदौर जू में टाइगर का कुनबा पिछले वर्षों के दौरान काफी बढ़ा है और इसी के चलते यहां के वन्य प्राणियों को दूसरे जू को दिया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले जू में जेब्रा का जोड़ा लाया गया था और उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। अब प्राणी संग्रहालय के अधिकारी जिराफ लाने की तैयारी में हैं। इसके लिए कोई भी वन्य प्राणी एक्सचेंज किया जा सकता है फिलहाल चार बड़े जू हैदराबाद, कोलकाता, पटना और दिल्ली से इसके बारे में चर्चा चल रही है। कुछ जगह जिराफ की संख्या ज्यादा है तो वहां से जिराफ मिलने की संभावना बनी हुई है। सारी स्थितियां ठीक-ठाक रहीं तो आने वाले कुछ महीनों में जिराफ भी जू में देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके लिए दोनों जू को अपने-अपने स्तर पर प्रस्ताव बनाकर सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजना होंगे और वहां से मंजूरी के बाद ही इस पर काम शुरू होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved