इन्दौर।कल विजयनगर (vijay nagar) क्षेत्र में शराब माफियाओं (liquor mafia) के बीच हुए विवाद (dispute) और गोलीबारी (firing) के बाद पुलिस अधिकारियों (police officers) ने निगम से दस से ज्यादा अपराधियों (criminals) की सम्पत्तियों की जानकारी मांगी है। इनमें एक मुख्य आरोपी सतीश भाऊ के स्कीम 78 के आलीशान मकान पर करीब तीन-चार वर्ष पहले निगम (corporation) ने गुंडा अभियान के तहत तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की थी। गुंडों के कुछ नए स्थानों पर सम्पत्तियां बनाए जाने की जानकारी भी निगम अफसरों को मिली है।
कल हुए घटनाक्रम के बाद शाम को पुलिस के आला अफसरों ने निगम के अधिकारियों से चर्चा कर सतीश भाऊ (satish bhau), चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर और अन्य के मामले में उनकी वैध-अवैध सम्पत्तियों (illegal properties) की जानकारी मांगी है। निगम के बिल्डिंग परमिशन विभाग के कुछ अधिकारी कल शाम को ही रिकार्ड खंगालने में जुट गए थे। इनमें बाणगंगा, मालवा मिल, पाटनीपुरा और मिल क्षेत्र के कई स्थानों के साथ-साथ कई जगह आरोपियों (criminals) के मकान, दुकानों (houses, shops) की जानकारी सामने आई है। निगम के आला अधिकारी के मुताबिक पुलिस विभाग ने कल जिन अपराधियों के नाम की सम्पत्तियों के बारे में जानकारी मांगी, उनमें कई ऐसे अपराधी हैं, जिनके नाम पर तीन से चार सम्पत्तियां होने की बात सामने आई है और कुछ ने अपने परिजनों के नाम पर सम्पत्तियां ले रखी हैं। आज दोपहर बाद तक सभी संबंधित अपराधियों की सम्पत्तियों की पड़ताल कर रिकार्ड बनाकर पुलिस विभाग को भेजा जाएगा। उसके बाद संभवत: आला अफसरों के निर्देश पर उनके मकान, दुकानों को ढहाने की कार्रवाई भी शुरू हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved