नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के मुताबिक, कल यानी 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2022) का व्रत है. शिवरात्रि का व्रत (Shivratri 2022 Vrat) हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. हर शिवरात्रि के व्रतों में सावन शिवरात्रि का व्रत (Sawan Shivratri 2022 Vrat) सबसे उत्तम होता है. इस बार सावन शिवरात्रि पर शिव-गौरी योग का निर्माण हो रहा है. यह दुर्लभ संयोग कई वर्षों बाद बना है. सावन शिवरात्रि के दिन मंगला गौरी का व्रत भी रखा जा रहा है. मंगला गौरी (Mangala Gauri) का व्रत मां पार्वती को समर्पित है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होगी. इस अति महत्वपूर्ण संयोग में कुछ सामान्य से उपाय करने पर भगवान शिव के साथ –साथ माता पार्वती की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है. इन उपायों से घर में सुख -समृद्धि के साथ –साथ संतान और धन की भी प्राप्ति होगी.
सावन शिवरात्रि के दुर्लभ संयोग पर करें ये खास उपाय ( Sawan Shivratri 2022 Special Upay)
संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय:
सावन शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाकर 11 बार अभिषेक करें. कहा जाता है कि ऐसा करने पर संतान पाने की इच्छा रखने वाले दंपति संतान पैदा करने के योग बनते हैं.
करें ये उपाय दूर होगा कालसर्प दोष: जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष है, उसे सावन शिवरात्रि के दिन घर के ईशान कोण पर घी का दीपक जलाकर शिवजी के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. ऐसा करने से कुंडली का काल सर्प दोष खत्म हो जाता है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved