मुंबई। ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो लॉकअप को 7 मई 2022 की रात अपना विजेता कैदी नंबर वन मिल चुका है। स्टैंड-अप कॉमिक मुनव्वर फारूकी ने लॉकअप के पहले सीजन के विनर की ट्रॉफी को अपने नाम किया। मुनव्वर को सबसे ज्यादा वोट मिले थे और इसके बाद कंगना के फैसले से उन्हें विनर घोषित किया गया।
फाइनल में उनको सबसे ज्यादा कड़ी टक्कर पायल रोहतगी से मिली। पायल फर्स्ट रनरअप रहीं। अब जबकि मुनव्वर जीत चुके हैं और उन्हें कंगना की जेल से बेल मिल चुकी है, तो एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में भी बात की और कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं हारना चाहते थे जिसे वह विजेता के रूप में नहीं देखते।
लॉकअप के पूरे सीजन के दौरान पायल एक मजबूत और अग्रेसिव कैदी रहीं, कई बार उनकी अन्य कैदियों से तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिलती रही और मुनव्वर से भी इस दौरान कई बार उनकी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। लॉकअप के विजेता बनने के बाद एक साक्षात्कार के दौरान मुनव्वर फारूकी ने बात करते हुए कहा कि “मैंने पायल को मजबूत प्रतिस्पर्धा माना लेकिन मेरे दिल में हमेशा यह था कि ऐसा व्यक्ति नहीं जीतना चाहिए, जो बाहर जाने पर यह जिम्मेदारी ले सकता है या नहीं।
मुनव्वर ने आगे बात करते हुए कहा, ”मैं यह कहने वाला कोई नहीं हूं कि वह (पायल) उस जिम्मेदारी को निभा सकती हैं या नहीं। लेकिन मैंने हमेशा सोचा कि मैं लोगों को जो मनोरंजन प्रदान करता हूं, वह मेरी प्रतिस्पर्धा से बेहतर है। इसलिए मैं घबरा गया था कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं हारना चाहता था, जिसे मैं विजेता के रूप में नहीं देखता।”
लॉकअप के विनर की रेस में टॉप 6 में प्रिंस नरूला, आजमा फल्लाह, अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा और पायल रोहतगी को पीछे छोड़ते हुए मुनव्वर ने जीत हासिल की। लॉकअप जीतने के बाद मुनव्वर को सीजन वन की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 20 लाख रुपये कैश और कार भी मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved