बड़ा बवाल होने से पहले रातोंरात मकान और बाड़े तोड़े प्रशासन ने
आधा दर्जन लोगों पर पुलिस कार्रवाई
इन्दौर। बड़गोंदा थाना क्षेत्र में युवती की मौत का बवाल अभी थमा भी नहीं था और गौतमपुरा में दंबगों द्वारा की गई मारपीट में घायल एक शख्स की मौत हो गई। मौत के बाद प्रशासन (Administration) हरकत में आया और बवाल होने से पहले मारपीट करने वाले का मकान और बाड़ा डहा दिया। मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों पर की गई एफआईआर (FIR) में धाराएं भी बड़ा दीं। मारपीट की वजह जमीन विवाद था।[relpsot]
दो दिन पहले 60 साल के मायाराम पिता भगवान और उसके परिवार के अन्य लोगों को मारपीट में घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मायाराम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बाबू पिता मांगीलाल, उसके बेटे तूफान, भाई पवन, भतीजे नागूसिंह, जितेंद्र राजपूत सहित अन्य को आरोपी बनाया और मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया। मायाराम के रिश्तेदारों का कहना है कि उनके और उनके परिवार को 2013 में सरकार ने 2-2 बीघा के पट्टे दिए थे, जिस पर हमलावरों ने कब्जा कर लिया था। कोर्ट में केस चला तो कोर्ट ने मायाराम और उसके परिवार के हक में फैसला सुनाया। 23 मार्च को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कोर्ट के आदेशानुसार मायाराम और उसके परिवार को जमीन का कब्जा दिलाया। इसके बाद दो दिन पहले जब मायाराम खेत जोतने गया तो मांगीलाल और उसके परिवारवालों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उनके हाथ में हथियार थे। पुलिस ने पहले हमलावरों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने के चलते कार्रवाई की थी। अब धाराएं बढ़ाई गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved