पेशावर: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. पाकिस्तान के मैच जीतने और फाइनल में जगह पक्की होने की खुशी के चलते वहां लोगों ने जमकर जश्न मनाया. इसी खुशी में पाकिस्तान के कई शहरों में हवाई फायरिंग की घटनाएं हुईं. लेकिन पेशावर शहर में जीत के जश्न के बीच हुई हवाई फायरिंग में 2 व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है. पुलिस ने हवाई फायरिंग में शामिल 41 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पेशावर शहर के मटनी अडेजाई इलाके में हुआ. कुछ लोग यहां पर पाकिस्तान के मैच जीतने की खुशी मना रहे थे और उसी दौरान कुछ लोग बंदूक से हवाई फायरिंग कर रहे थे. उस फायरिंग की चपेट में 2 शख्स आ गए. इनकी गोली लगने से मौत हो गई. हवाई फायरिंग में गोली लगने से सुदैस नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मटनी में हवाई फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति खय्याम की भी मौत हो गई.
उधर, कई अन्य इलाकों से भी हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि दलजाक रोड, नोठिया और कोटला मोहसिन खान में हवाई फायरिंग में तीन महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने कहा कि शहर भर के विभिन्न पुलिस थानों की सीमा से हवाई फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं और पुलिस ने हवाई फायरिंग में शामिल 41 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
उधर मृतक के परिजन अबैध हथियारों के खिलाफ अभियान शुरू करने की मांग कर रहे है. जी हाँ, मृतकों के परिजनों का कहना है कि अवैध हथियार के खिलाफ एक अभियान शुरू किया जाए. और उन लोगों के हथियार जमा किए जाए जिनसे हथियार का लाइसेन्स नहीं है.
पाकिस्तान ने 8 सितंबर को सुपर फोर चरण में एक दिलचस्प मैच खेलने के बाद अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर ट्वेंटी 20 एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved