• img-fluid

    यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद पिया लौकी का ज्यूस, उल्टी-दस्त के बाद मौत

  • November 09, 2022

    इंदौर। दर्द से परेशान एक युवक ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखने के बाद लौकी का ज्यूस पी लिया और उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। 40 साल के धर्मेंद्र पिता नानू निवासी स्वर्णबाग की तबीयत खराब होने के चलते उसे पहले निजी, बाद में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


    परिजन ने बताया कि उसके हाथ में फ्रैक्चर होने के चलते कलाई में दर्द हो रहा था, जिसका इलाज भी जारी था, लेकिन दर्द बना रहता था। उसने दर्द निवारण के लिए यू-ट्यूब पर वीडियो सर्च किया, जिसके बाद उसे पता चला कि लौकी का ज्यूस पीने से उसका दर्द ठीक हो जाएगा तो उसने लौकी का ज्यूस पीया। उसके बाद उसे उल्टी-दस्त लगे तो निजी अस्पताल ले जाया गया। उसकी तबीयत बिगड़ती रही और मौत हो गई।

    Share:

    एमटीएच अस्पताल की बड़ी खामी, सारे फायर उपकरण खराब

    Wed Nov 9 , 2022
    हादसों से कोई सबक नहीं फायर एक्जिटपर ताले, आग लगी तो बाहर कैसे निकलेंगे मरीज इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। निजी अस्पतालों में लगने वाली आग के मामले में अस्पताल के संचालकों पर कार्रवाई हो जाती है, लेकिन इंदौर के एमटीएच स्थित सरकारी अस्पताल में तो सारे फायर उपकरण खराब हैं। आपातकाल में मरीजों के निकलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved