ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पुष्पा-2 (Pushpa-2) की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर की एक कैंटीन में पेमेंट को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद गुस्सा कैंटीन मालिक (Canteen Owner) ने कथित तौर पर अल्लू अर्जुन के एक फाइट सीन की ही तरह अपने कस्टमर (Customer) का कान (Ear) चबा डाला. हैरान करने वाला यह मामला रविवार (8 दिसंबर) को इंदरगंज के कैलाश टॉकीज में हुआ, जो अब सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम शब्बीर बताया जा रहा है. बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि शब्बीर पुष्पा-2 मूवी के इंटरवल के दौरान थिएटर की कैंटीन में खाना लेने के लिए पहुंचा था. इस दौरान पेमेंट को लेकर कैंटीन मालिक राजू और कस्टमर शब्बीर के बीच बहस छिड़ गई. राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया था. इसके बाद बहस बढ़ गई और गुस्से में राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर के साथ मार-पीट शुरू कर दी.
पीड़ित शब्बीर ने अपनी तहरीर में बताया है कि लड़ाई के दौरान कैंटीन मालिक राजू ने कथित तौर पर उसका कान काट लिया. अपर पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने इस बात की जानकारी दी. राजू और उसके साथियों ने शब्बीर को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कान काट लिया. इसके बाद शब्बीर ने बीते सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की. फिर मंगलवार को शब्बीर की मेडिकल जांच कराई गई और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कैंटीन ओनर राजू और उसके तीन साथियों के खिलाफ एफआईआर फाइल की. वहीं, पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि जांच के साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved