मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर अपना रिएक्शन देती हैं. पिछले कुछ दिनों से कंगना फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर काफी पोस्ट कर रही हैं और फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रही हैं. अब कंगना ने खुद फिल्म देखी और इसके बाद इस पर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना ने मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने आकर कहा, ‘बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई. आज इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के पाप धो दिए. पूरे बॉलीवुड के पाप धो दिए. इतनी अच्छी फिल्म बनाई है.’
कंगना ने आगे कहा, ‘ये फिल्म इतने काबिल ए तारीफ है कि जो सेलेब्स छुपे हुए हैं उन्हें बाहर आकर फिल्म को प्रमोट करना चाहिए. इतनी बकवास फिल्मों को प्रमोट करते हैं तो ये तो अच्छी फिल्म है इसे प्रमोट जरूर करना चाहिए.’
कंगना ने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी फिल्म को प्रमोट किया है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानाकारी देते हुए इसे हिट बताया है. कंगना ने फिल्म के दिन 3 के कलेक्शन की जानकारी दी है कि फिल्म ने 3 दिन में 31.6 करोड़ कमा लिए हैं और ये कोविड महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके साथ कंगना ने लिखा, इसको कहते हैं असली ब्लॉकबस्टर.
कंगना ने आगे भी लिखा, महामारी के बाद द कश्मीर फाइल्स पहली सक्सेसफुल और प्रॉफिटेबल हिंदी फिल्म है थिएटर में. मैं आपको ये सब इसलिए बता रही हूं क्योंकि मूवी माफिया आपको ये सब नहीं बताएगा और मैं अपनी तरफ से आप सबको सच बताउंगी. वैसे मानना पड़ेगा कि ये कंगना की खुद की फिल्म भी नहीं है, लेकिन वह इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं.
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में बता दें कि ये 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के हत्याकांड और उनके वहां से पलायन पर आधारित है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्षन कुमार, अमान इकबाल, पुनील प्रासर जैसे स्टार्स शामिल हैं. सभी के काम की तारीफ हो रही है.
इसके अलावा बता दें कि फिल्म को अब तक गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिलहाल महाराष्ट्र में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. तो देखते हैं कि महाराष्ट्र में फिल्म टैक्स फ्री होती है या नहीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved