नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में मई 2025 में केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी, जिसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर रहा. विपक्ष ने दावा किया था कि इस बार केंद्र सरकार बड़े फैसले नहीं ले पाएगी. अब बीजपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. केंद्र सरकार ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि अब उसका लक्ष्य क्या है?
भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो के माध्यम से कहा, “वे (विपक्ष) कहते थे कि मोदी 3.0 का कार्यकाल कमजोर होगा और गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन सरकार ने मजबूती से कदम उठाए हैं.” बीजेपी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पुराना बयान भी है. उस समय खरगे ने मोदी 3.0 को लेकर कहा था कि यह माइनॉरिटी सरकार है जो कभी भी गिर सकती है. इसके बाद बीजेपी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
🚨 Big Moves Under Modi 3.0 🚨
The journey’s just begun… 😎
Watch👇 pic.twitter.com/CqcrZOcS4f
— BJP (@BJP4India) April 20, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved