• img-fluid

    मध्य प्रदेश में मतदान के बाद अब एक बार फिर होगा पुनर्मतदान

  • November 19, 2023

    भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस की तरफ से बूथ कैप्चरिंग और गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर दोनों ही पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी। मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से मिली थीं। इसके बाद चुनाव आयोग ने भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र-71 किशुपुरा में 21 नवंबर को पुनर्मतदान का आदेश दिया है।

    यहां पर अमिट स्याही बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी। मतदान दल 20 नवंबर को सामग्री लेकर रवाना होंगे। आयोग ने जिला कलेक्टर को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियों को लेकर जानकारी मंगाई जा रही है। इसके बाद आयोग को शिकायत की जाएगी। दोनों ही दलों की तरफ से फर्जी मतदान, बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं।


    Share:

    UP में बड़ा हादसा, पंखे में करंट आने से 4 सगे भाई-बहनों की मौत

    Sun Nov 19 , 2023
    उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (Unnao district of Uttar Pradesh) में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. घर में रखे फर्राटा पंखे में करंट (current in fan) आने से एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों की मौत (Death of 4 children) हो गई. पंखे में उतरे करंट से एक के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved