img-fluid

Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनने जा रहा है RCB का नया कप्तान

November 29, 2021

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. अब विराट आरसीबी में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. विराट की कप्तानी में ये टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई और उन्होंने इसलिए अब कप्तानी भी छोड़ दी है. लेकिन विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को अब एक नए कप्तान की जरूरत होगी जिसके लिए कई तगड़े खिलाड़ी दावेदार हैं.

आरसीबी के कप्तान को लेकर हुई भविष्यवाणी
इसी बीच आरसीबी के नए कप्तान को लेकर अब एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस बात को लेकर कहा है कि आरसीबी को अपना नया कप्तान ऑक्शन में ही खोजना होगा. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा कि आरसीबी उन खिलाड़ियों में से किसी को अपना कप्तान नहीं चुनने वाली जिन्हें उसने ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. इस बीच पठान ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर पठान ने कहा कि आरसीबी को मैक्सवेल को अपना कप्तान नहीं चुनना चाहिए.


मैक्सवेल को इस वजह से नहीं चुनना चाहिए कप्तान
इसी बीच पठान ने वो वजह भी बताई है जिसके चलते मैक्सवेल को कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए. दरअसल पठान का मानना है कि मैक्सवेल कप्तान बनने के एक अच्छे दावेदार हैं, लेकिन वो एक फ्री खिलाड़ी हैं और उनके ऊपर कप्तानी का दवाब डालना ठीक नहीं है. पठान का ये भी कहना है कि इस खिलाड़ी को कप्तानी देने से उनके खेल पर खासा असर पड़ सकता है. इसलिए आरसीबी को ऑक्शन से ही कोई खिलाड़ी खोजना पड़ेगा.

ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार
आरसीबी के लिए नए कप्तान बनने के लिए वैसे तो कई खिलाड़ी दावेदार हैं लेकिन इस पद के लिए दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो सच में मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों का साथ छोड़ ऑक्शन में उतरने वाले हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर और राहुल दोनों को ही कप्तानी का खासा अनुभव है. जहां एकतरफ ये खबरें सुनने में आ रही हैं कि राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं अय्यर को आरसीबी के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.

कोहली को नहीं मिली कामयाबी
विराट कोहली पिछले 8 सालों से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन वो अब तक अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में उनपर लगातार इस जिम्मेदारी को छोड़ने का दबाव बन रहा था, और अब वही हुआ जिसका अंदेशा था. इस खिलाड़ी की कप्तानी में आरसीबी ने 2016 का फाइनल जरूर खेला, लेकिन वहां भी उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया.

Share:

कृषक गोपाल ने Organic farming को अपना कर कमाया लाखों का लाभ

Mon Nov 29 , 2021
उज्जैन । बड़नगर विकास खण्ड के बीसाहेड़ा ग्राम (Bisahera Village) निवासी कृषक गोपाल पिता भागीरथ डोडिया ने खेती में विशेष योग्यता (specialization in agriculture) रखते हुए अपने स्वयं की लगभग दो हेक्टेयर जमीन में जैविक खेती (Organic farming) कर अपने परिवार के आठ सदस्यों का भरण पोषण किया है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved