• img-fluid

    विनेश फोगाट के बाद अंतिम पंघाल पर बवाल, 2 दिन भूखा रहने के कारण हारी मैच

  • August 07, 2024

    डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 पहले ही भारत के लिए खराब साबित हो रहे थे, जहां कई खिलाड़ी मेडल के सबसे करीब आकर चूक रहे थे. अब रेसलिंग के नतीजों के कारण ये विवादित भी होता जा रहा है. पहले ही निशा दहिया को मैच के दौरान चोटिल कर हराने के आरोप चल रहे थे. फिर 7 अगस्त को सबसे विवादित और दिल तोड़ने वाली खबर आई, जिसमें स्टार रेसलर विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. जहां विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन को लेकर पहले ही काफी विवाद होने लगा था और अब अंतिम पंघाल के वजन को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. अंतिम को ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.

    19 साल की भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में अपना डेब्यू कर रही थी. बुधवार 7 अगस्त को उनका पहला मुकाबला था, जिसमें वो 53 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रही थीं. अंतिम से काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और फिर सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ऐसे में अंतिम से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन हुआ उसका उल्टा. अपने पहले ही मैच में अंतिम कुछ ही मिनटों में 0-10 से हारकर बाहर हो गईं.


    अब इस तरह से हारना चौंकाने वाला था लेकिन रेसलिंग में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है और अक्सर कई मुकाबलों में 10-0 से हार-जीत देखने को मिलती रही है. अब इस मामले में सनसनीखेज दावा किया गया है कि अंतिम पंघाल भी मैच से पहले अपना वजन 53 किलो तक बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थीं और इसलिए मैच से पहले लगातार 2 दिन तक उन्होंने कुछ नहीं खाया. यानी पूरी तरह भूखी रहीं, ताकि वो 53 किलो का अपना वजन बनाए रख सकें.

    रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है जिसमें ये चौंकाने वाला किया गया है जिसने एक बार फिर भारतीय पहलवानों के साथ मौजूद सपोर्ट स्टाफ की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. इस मामले में अभी तक भारतीय ओलंपिक संघ या पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के ‘शेफ डि मिशन’ गगन नारंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में अब यही भारतीय खेल में सबसे बड़ा मुद्दा होने वाला है.

    Share:

    टीम इंडिया 27 साल बाद हारी श्रीलंका से वनडे सीरीज, तीसरे मैच में बुरी तरह फेल हुई बल्लेबाजी

    Wed Aug 7 , 2024
    डेस्क: टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा है. कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई नतीजा उसने श्रीलंका से सीरीज 0-2 से गंवा दी. ये हार इसलिए भी बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved