इंदौर। कल सुखलिया (Sukhlia) स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र (Vaccination Centre) पर इतनी भीड़ (Crowd) उमड़ी कि पौने 12 बजे वैक्सीन ही समाप्त हो गई। वैक्सीनेशन करवाने वालों को दूसरे सेंटर पर भिजवाया गया, लेकिन वैक्सीन कम मिलने के कारण कई को मायूस लौटना पड़ा।
वार्ड क्रमांक 33 के सुखलिया कम्युनिटी हॉल में कल वार्ड के ही बचे हुए 236 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। इस तरह से वार्ड कल 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो गया। सुबह से इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए कि व्यवस्थाएं भंग हो गईं। पौने 11 बजे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) पर पहुंचे और यहां लोगों से मुलाकात कर 90 साल की बुजुर्ग महिला (Elderly Lady) का वैक्सीन लगवाने पर सम्मान किया। विजयवर्गीय ने शॉल-श्रीफल से स्वास्थ्यकर्मियों को भी सम्मानित किया। पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर और अशोक खंडेलवाल ने बताया कि यहां आने वाले सभी लोगों को घड़ी के साथ-साथ मास्क, सेनिटाइजर और कोल्ड्रिंक दी गई। पौने 12 बजे ही सारी वैक्सीन खत्म हो गई थीं। यहां 541 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ और इसके बाद भी उतने लोग लाइन में खड़े थे, जिन्हें दूसरे केन्द्रों पर ले जाया गया और वैक्सीन लगवाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved