img-fluid

रहवासियों के हंगामे के बाद अब सोमनाथ की चाल में बिछेगी एक करोड़ की नर्मदा सप्लाय लाइन

September 24, 2023

आज से सीवरेज लाइनों की सफाई का काम निगम ने तमाम संसाधन लगाकर शुरू किया, ताकि गंदे पानी की शिकायत दूर हो सके

इन्दौर। सोमनाथ की चाल (Somnath’s move) में लोगों के घरों में आ रहे गंदे पानी को लेकर खूब हंगामा होने के बाद आज से निगम की टीम ने वहां सीवरेज की लाइनों की सफाई का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया। इसके लिए बड़ी गाडिय़ां भी लगाई गई थीं, वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र में नर्मदा की नई सप्लाय लाइन (Narmada’s new supply line) एक करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी। [relpsot]

शहर के कई इलाकों में नर्मदा लाइनों में आ रहे गंदे पानी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और ऐसी कई शिकायतें कंट्रोल रूम से लेकर झोनों पर पहुंच रही हैं, मगर इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायतों का आंकड़ा 400 से 500 तक पहुंच रहा है। कई बस्तियों में पानी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं और इसी को लेकर सोमनाथ की चाल में लोगों ने विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियो और अफसरों को बुलाकर पूरी स्थिति बताई थी। महिलाओं ने अफसरों को खरी-खोटी सुनाते हुए नलों से आने वाला गंदा पानी भी बताया था। अब नगर निगम उक्त क्षेत्र में वर्षों पुरानी लाइन को बदलने का काम शुरू करने जा रहा है, क्योंकि कई जगह से लाइन लीकेज होने के कारण उसमें जगह-जगह गंदा पानी मिक्स होकर नलों में आ रहा है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक करीब एक करोड़ की लागत से पूरे क्षत्र में नई सप्लाय लाइन बिछाई जाएगी और साथ ही आसपास के हिस्से में सभी सीवरेज लाइनों की साफ-सपाई का काम तेजी से स्वास्थ्य विभाग और झोनल की टीम की मदद से शुरू कराया गया, जो तीन-चार दिनों तक चलेगा।

Share:

एलायंस एयर ने निरस्त की दिल्ली- ग्वालियर की सभी चार उड़ानें

Sun Sep 24 , 2023
बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान एयरपोर्ट पर किया हंगामा इन्दौर। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस (Air Lines Alliance) एयर इंदौर (Indore) से जुड़ी अपनी उड़ानों को लगातार निरस्त कर रही है। कल कंपनी ने इंदौर से दिल्ली और ग्वालियर के बीच जाने और आने वाली अपनी चार उड़ानों को निरस्त कर दिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved