• img-fluid

    UP-हरियाणा के बाद बिहार में भी NDA में आंतरिक कलह, उपेन्द्र कुशवाहा ने कही ये बात

  • June 07, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के बाद अब बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) में आंतरिक कलह (Internal discord) खुलकर सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने काराकाट सीट पर मिली हार को लेकर खुद के साथ विश्वासघात होने की तरफ इशारा किया है. दरअसल काराकाट लोकसभा सीट का परिणाम चौंकाने वाला रहा और यहां एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे जबकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे।


    मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘चूक हुई या चूक करवाया गया ये सबको मालूम है. हमें खुलकर बोलने की जरूरत नहीं है. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया ये सब लोगों को पता है हमको कुछ नहीं कहना है. सभी लोगों को पता है सब कुछ. अब किसी से इस बारे में बात करके क्या फायदा।

    कुशवाहा ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का दौर है, इसमें कुछ बताने की जरूरत है क्या. जब उनसे पूछा गया कि क्या उपेंद्र कुशवाहा भितरघात का शिकार हुए? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या बन गए, क्या नहीं बन गए, ये हम पहले से बोल रहे हैं कि सबको पता है. हमको बोलना पड़े, इसकी कोई जरूरत है क्या.. सब जानते हैं।

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की काराकाट सीट एक हॉट सीट बन गई थी. यहां एनडीएस गठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह मैदान में थे. उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह और लेफ्ट के राजाराम सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. बीजेपी ने बीच चुनाव में पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था और उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने के लिए बीजेपी के नेता भी यहां पहुंचे थे. लेकिन इसका भी कुशवाहा को फायदा नहीं मिला।

    काराकाट में तीसरे नंबर पर रहे कुशवाहा
    इस सीट पर हुए मुकाबले में भाकपा माले के उम्मीदवार (महागठबंधन) राजा राम सिंह ने अपने पवन सिंह को 105858 मतों से शिकस्त दे दी. राजाराम सिंह को 380581 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहे कुशवाहा को 253876 वोट मिले।

    काराकाट में 53.44 फीसदी वोटिंग हुई थी जो 2019 के मुकाबले साढ़े चार फीसदी ज्यादा थी. बीते चुनाव में वहां 49.09 फीसदी वोटिंग हुई थी.पवन सिंह को यहां 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिले. शुरुआती रुझानों में पवन सिंह ने अपनी बढ़त को कायम रखा था लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी तो पूरा समीकरण बदल गया और फिर INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार राजाराम आगे हो गए और अंत तक उन्होंने अपनी बढ़त को कायम रखा।

    Share:

    Maharashtra: लोकसभा चुनाव में उद्धव गुट के मुकाबले बेहतर रहा शिंदे गुट का प्रदर्शन

    Fri Jun 7 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha election results) के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में काफी राजनीतिक मंथन चल रहा है. गठबंधन की राजनीति में प्रत्येक घटक दल अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने में व्यस्त है. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) ने 48 में से 30 सीटें हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved