• img-fluid

    यूक्रेन के बाद मोल्डोवा को सता रहा रूस के हमले का डर, अपनी सुरक्षा को लेकर उठाया उसने ये कदम

  • March 06, 2022

    कीव । रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukraine War) को अब 10 दिन हो चुके हैं. इस जंग के बीच यूक्रेन ( Ukraine) के पड़ोसी देश मोल्डोवा (Moldova) से एक बड़ी खबर आई है. रूस से खतरे (Threats Russia) को देखते हुए मोल्डोवा भी 9 मार्च से मार्शल लॉ (Martial Law) लगा सकता है. यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक, मोल्डोवा के डिप्टी गोंशारेंको (Moldova Deputy Gonsharenko) ने कहा है कि रूस से उनके देश को खतरा है. पुतिन की सेना कभी भी मोल्डोवा पर हमला कर सकती है.

    बतादें कि मोल्डोवा कभी सोवियत रूस का हिस्सा था और हाल ही में यूक्रेन पर हमले के बाद मोल्डोवा ने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया था. मोल्डोवा की प्रेसिडेंट माइया संदू ने एक बयान जारी कर कहा कि मोल्डोवा एक शांतिप्रिय देश है और हम एक आजाद दुनिया का हिस्सा रहना चाहते हैं. इसलिए हमने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया है.


    गौरतलब है कि मोल्डोवा 1991 में सोवियत संघ से अलग होकर आजाद देश बना था. 2009 तक यहां रूस समर्थित सरकारों का शासन था लेकिन इसके बाद यहां जो सरकारें बनीं, उन्होंने रूस को नजरअंदाज किया और उनका झुकाव अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर था.

    हाल ही में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सजेंडर लुकाशेंको ने एक सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया था कि यूक्रेन के बाद पुतिन का अगला निशाना मोल्डोवा हो सकता है. उनका एक मैप दिखाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें यूक्रेन के बाद माल्डोवा को कब्जे में लेने की बात वो बता रहे थे. यही वजह है कि मोल्डोवा ने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया है.

    मोल्डोवा की सीमा यूक्रेन और रोमानिया से लगी हुई है. यूक्रेन से लगती सीमा पर एक Transnistria (ट्रांसनिस्ट्रिया) नाम का इलाका है. इस जगह को दुनिया मोल्डोवा का हिस्सा मानती है लेकिन असल में ट्रांसनिस्ट्रिया एक आजाद देश की तरह काम करता है. यहां अलग सरकार है और अलग संसद भी. यहां तक की ट्रांसनिस्ट्रिया की अपनी अलग सेना है और यह पूरा इलाका रूस समर्थित ताकतों का गढ़ कहा जाता है.

    मोल्डोवा की आजादी के बाद से ही ट्रांसनिस्ट्रिया को लेकर विवाद चल रहा है. शांति सेना के तौर पर रूस ने पहले से ही यहां 2000 से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं. यूक्रेन पर हमले के बाद मोल्डोवा की प्रेसिडेंट का बयान आया था जिसमें उन्होंने यहां रूस की सेना की तैनाती पर चिंता जताई थी और अपने देश की सेना को अलर्ट किया था.

    Share:

    इन राशियों का होने वाला है बेड़ापार, जानें क्‍या आप भी है शामिल

    Sun Mar 6 , 2022
    नई दिल्ली। आज यानी 6 मार्च को बुध का राशि परिवर्तन (zodiac sign) होने जा रहा है। बुध इस दिन कुंभ राशि (zodiac sign) में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष (Astrology) में बुध को विशेष स्थान प्राप्त है। बुध देव को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह कहा जाता है। बुध के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved