img-fluid

उद्धव के बाद अब संजय राउत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा – जनता करारा जवाब…

March 27, 2023

मुंबई: राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय हैं. अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है. ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है. हम आपके साथ हैं लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं.

यह बात वार्निंग की नहीं है हमने अपना मत स्पष्ट किया है. वीर सावरकर राज्य के लिए हमारे लिए और देश के लिए एक श्रद्धा का विषय है और हमेशा ही रहेगा. वीर सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार किया है और 14 साल जेल में रहे हैं यह आसान बात नहीं है. हमें पता है क्योंकि हम भी जेल की सजा काट कर आए हैं अब वह व्यक्ति जिंदा नहीं है अपनी बात रखने के लिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर इस तरीके से कीचड़ उचालेंगे तो राज्य की जनता आप को करारा जवाब दे सकती है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सावरकर का अपमान नहीं करने की चेतावनी देते हुए, शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को चेतावनी दी कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में “दरार” पैदा होगी. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि वह हिंदुत्व विचारक वी.डी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और कांग्रेस नेता से उनका अपमान करने से बचने को कहा.

उद्धव ठाकरे ने कहा, “सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं. हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं. यह बलिदान का एक रूप है. हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर को ‘निंदा’ करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में ‘दरार’ आएगी. शिवसेना प्रमुख ने कहा, “वीर सावरकर हमारे भगवान हैं, और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share:

फिर महंगा हुआ गेहूं, कीमत में इतने रुपये की बढ़ोतरी से लोग परेशान, जानें महंगाई की वजह

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली: एक बार फिर से गेहूं महंगा हो गया है. इससे आटे की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है. खास कर दिल्ली में गेहूं की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में एक महीने पहले गेहूं का रेट 2400 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़ कर 2500 रुपए प्रति क्विंटल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved