वर्ल्ड न्यूज। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पति ग्रह पर जीवन की तलाश करने का मिशन शुरू कर दिया है। इस ग्रह की जांच शुरू करने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ नासा ने करार किया है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक बयान में कहा कि यूरोपा क्लिपर मिशन के लिए अक्टूबर 2024 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। नासा और स्पेसएक्स कंपनी के बीच 178 मिलियन डॉलर की डील हुई है।
Launching October 2024! Our @EuropaClipper will ride on a Falcon Heavy rocket carrying a sophisticated suite of science instruments to investigate whether Jupiter’s icy moon has conditions suitable for life: https://t.co/D5QYu51YfX pic.twitter.com/eJGu2TtHLK
— Thomas Zurbuchen (@Dr_ThomasZ) July 23, 2021
पांच साल से ज्यादा लगेगा समय
बृहस्पति की दूरी पृथ्वी से करीब 390 मिलियन मील (630 मिलियन किलोमीटर) दूर है और इस यात्रा में पांच साल से अधिक समय लगने की उम्मीद है। नासा ने एक बयान में कहा कि यूरोपा क्लिपर (रॉकेट) बृहस्पति ग्रह का विस्तृत सर्वेक्षण करेगा और इसकी पड़ताल की जाएगी कि इस ग्रह पर जीवन जीने की अनुकूल स्थितियां हैं या नहीं। यह रॉकेट हाई रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे, स्पेक्ट्रोमीटर और अन्य तरह की टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इसके अलावा नीचे बर्फ की परत में एंट्री के लिए रडार भी इसमें शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved