ग्वालियर। मौसम शुष्क होते ही सूरज के तेवर (As soon as the weather becomes dry, the sun turns) फिर से तल्ख होने लगे हैं। साथ ही वातावरण में बढ़ती उमस भी लोगों की बैचनी बढ़ा रही है। ग्वालियर शहर में एक दिन बाद तापमान फिर से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Meteorological Department Forecast) है कि जम्मू-कश्मीर में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाने से एक बार फिर पश्चिम से गर्म हवाएं आना शुरू हो गई हैं। इसके चलते अब तापमान में वृद्धि का सिलसिला शुरू होगा। इसके चलते दो दिन बाद ग्वालियर सहित अंचल में अत्यधिक गर्म मौसम और लू की स्थिति निर्मित होने की संभावना है।
यहां बता दें कि अपै्रल के अंतिम दिनों में ग्वालियर शहर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मई के पहले दिन ग्वालियर सहित अंचल में चुनिंदा स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी के चलते तापमान लुढ़कते-लुढ़कते बीते रोज 41.4 डिग्री पर आ गया था लेकिन बुधवार को मौसम शुष्क होने से सूरज के तल्ख तेवर और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गर्मी फिर से बढ़ गई है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा बुधवार को अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो औसत से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
न्यूनतम तापमान भी 1.8 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज हवाएं पश्चिमी चलीं जिनकी गति तीन किलोमीटर प्रति घंटा रही। आज सुबह हवा में नमी 52 और शाम को 25 प्रतिशत दर्ज की गई।
नई दिल्ली। टायरामाइन (tyramine) एक अमीनो एसिड है, जो बॉडी द्वारा बनाए गए एक गैर-जरूरी अमीनो एसिड टायरोसिन (Tyrosine) से प्राप्त होता है. ये ब्रेन में कई जरूरी केमिकल्स के प्रोडक्शन के लिए एक जरूरी कॉम्पॉनेंट (घटक) है, जबकि ये एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला अमीनो एसिड है, लेकिन कुछ खाने की आइटम्स […]