• img-fluid

    दो दिन की राहत के बाद कोरोना आंकड़ों ने फिर डराया, संक्रमित और मौतों की संख्या में हुआ इजाफा

  • September 08, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव (ups and downs) देखने को मिल रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों (Corona statistics) ने डरा दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग (health Department) की चिंता बढ़ गई है।  

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना से 369 लोगों की मौत हो गई। जबकि, मंगलवार को यह संख्या 290 थी। वहीं बुधवार को 39,114 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। पिछले 24 घंटों में सामने आए 37,875 कोरोना मरीजों की संख्या के बाद देश में 3,91,256 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 3,30,96,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,22,64,051 ठीक हो चुके हैं तो  4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। 


    मुंबई (Mumbai) की मेयर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) ने लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए अगले 15 दिन काफी अहम साबित होंगे। उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करना बेकार है क्योंकि तीसरी लहर आ चुकी है।

    नागपुर में इसका ऐलान भी हो चुका है। इसलिए मुंबईवासियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किशोरी ने कहा कि 10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहां कोरोना के नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। यदि लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो त्योहारों के मौसम में कोरोना दोबारा मुंबई को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

    मुंबई में साप्ताहिक कोरोना मामलों में करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो काफी डरावना है। इस तरह आंकड़े तीसरी लहर की चेतावनी को सही साबित कर रहे हैं। मुंबई में प्रतिदिन कोरोना के 300 से 400 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में 353 नए कोरोना के मरीज सामने आए जिससे मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 74,7,078 हो गई है। जबकि मुंबई में अब भी 3718 के सक्रिय मरीज हैं।

    Share:

    पुजारी नहीं हो सकते मंदिर के मालिक, मंदिर का मालिक तो देवता है : सुप्रीम कोर्ट

    Wed Sep 8 , 2021
    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। भू-राजस्व (Limited scope of education, only 8% children in rural areas are able to study online) के रिकॉर्ड में पुजारियों के नाम जोड़े जाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक अहम निर्णय किया। जिसमें कोर्ट ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved