नई दिल्ली. शनि ढाई साल बाद राशि बदलकर कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. इससे कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती, ढैय्या शुरू होंगी तो कुछ को इनसे निजात मिलेगी. साढ़े साती में साढ़े 7 साल तक और ढैय्या में ढाई साल तक जातक को शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है. चूंकि शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं इसलिए शनि के बुरे असर से बचने के लिए कुछ उपाय करना चाहिए और अच्छे कर्म करना चाहिए. आज हम कुछ ऐसे प्रभावी उपायों के बारे में जानते हैं जो शनि की महादशा के दौरान शनि के बुरे असर से बचाते हैं.
शनि दोष से मुक्ति पाने के कारगर उपाय
– शनि दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार का दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है. कोशिश करें कि इसी दिन उपाय करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा फल मिले.
– शनि के प्रकोप से निजात पाने का अच्छा तरीकी है कि हनुमान जी की शरण में चले जाएं. संकटमोचर हनुमान की कृपा तमाम संकटों से बचाती है. इसके लिए रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ें. खासतौर पर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें प्रसाद चढ़ाएं. साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें.
– शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए वो काम करें जो शनि देव को पसंद हैं. माता-पिता का सम्मान करें, उनकी सेवा करें. महिलाओं का सम्मान करें. असहायों-गरीबों की मदद करें.
– शनि संबंधी दान करने के अलावा यदि घर में शमी का पौधा लगा लिया जाए तो इससे आप पर हमेशा शनि की कृपा बनी रहेगी. यदि शमी का पौधा नहीं लगा सकते हैं तो काले कपड़े में शमी के पेड़ की कम से कम 3 इंच लंबी जड़ बांधकर अपनी दायीं बाजू पर धारण करें. इससे शनि शुभ फल देने लगेंगे.
– पीपल के पेड़ में गुड़ या शक्कर मिला मीठा जल चढ़ाएं. बाद में तेल का दीपक लगाएं. यह काम हर शनिवार को करें, बहुत लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved