img-fluid

आज के वार्ड आरक्षण के बाद बिगड़ेंगेे दावेदारों के गणित

May 25, 2022

सभी 85 वार्डों में होगा आरक्षण, शाम तक सभी वार्डों की स्थिति हो जाएगी स्पष्ट
इंदौर। आज दोपहर में इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के लिए होने वाले वार्ड आरक्षण (Ward Reservation) में अधिकांश वार्डों में आरक्षण (Ward Reservation) की स्थिति ही बदल जाएगी। कई दावेदारों के समीकरण इससे प्रभावित होंगे। इसके पहले तक माना जा रहा था कि 21 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के आधार पर ही आरक्षण होगा और दूसरे वार्ड इससे अप्रभावित रहेंगे।


सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों का आरक्षण आज दोपहर 2 बजे से खंडवा रोड स्थित यूनिवर्सिटी सभागृह में होगा। इसमें आरक्षण की स्थिति के अनुसार वार्डों का आरक्षण किया जाना है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को बारीकी से पढऩे के बाद इस बार सरकार भी नहीं चाहती है कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो या कमी रह जाए, जिससे कांग्रेसियों को फिर आपत्ति लेने और कोर्ट जाने का मौका मिल जाए। आज दोपहर में एक बार फिर यूनिवर्सिटी सभागृह खचाखच भरने की संभावना है, क्योंकि चुनाव लडऩे वाले दावेदारों में धुकधुकी है कि कहीं उनका वार्ड का आरक्षण न बदल जाए। अगर ऐसा हुआ तो उनके समीकरण गड़बड़ा जाएंगे। कहीं-कहीं महिला आरक्षण पर भी प्रभाव पड़ सकता है और ये वार्ड पुरुषों के लिए हो सकते हैं।

अभी ये है आरक्षण की स्थिति

सामान्य वार्ड-1, 4, 5, 10, 13, 15, 19, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 31, 33, 37, 38, 39, 40,42, 44, 48, 49, 50, 51, 52, 55, 56, 57, 60, 62, 64, 65, 66, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74, 80, 81, 82, 83, 84, 85।

अनुसूचित जनजाति-75, 77, 79।

अनुसूचित जाति-18, 24, 26, 30, 35, 36,45, 46, 47, 54,59, 61, 76।

अन्य पिछड़ा वर्ग-2, 3, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 14, 16, 17, 20, 32, 34, 41, 43, 53, 58, 63, 67।

Share:

मठ की खुदाई में मिला 200 साल पुराना घी

Wed May 25 , 2022
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में मन्नानाथ आश्रम में खुदाई के दौरान 200 साल पुराना घी निकला है। यह घी एक लोटे में मिला, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। टांई गांव में बने इस आश्रम का इतिहास करीब दो हजार साल पुराना है। मठ की खुदाई में निकले इस घी की पूरे शेखावाटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved