• img-fluid

    TikTok के बाद अब PUBG मोबाइल पर लग सकता है हमेशा के लिए बैन

  • January 28, 2021

    नई दिल्‍ली । PUBG मोबाइल पर भारत हमेशा के लिए बैन लगा सकता है. जिससे इस बैटल रॉयल गेम की भारत में एंट्री मुश्किल हो सकती है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने PUBG Corporation सहित कई कंपनियों को इस सप्ताह के शुरू में परमानेंट बैन के बारे नोटिस जारी किया था. अब लगता नहीं है कि परमानेंट बैन खत्म होने वाला है. इससे आने वाले में टाइम में अब PUBG मोबाइल की भारत में एंट्री मुश्किल हो गई है.



    IGN इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG मोबाइल के बारे में कहा गया है कि ये गेम वापस नहीं आ सकता है. सरकार के पास पबजी बैटलग्राउंड गेम के मोबाइल वर्जन को अनबैन करने की कोई योजना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डेवलपर्स और अधिकारियों में बदलाव जरूर हुए है लेकिन गेम चीन में ही बेस्ड है. वहीं दूसरे सोर्स के मुताबिक PUBG Corporation के पास सरकार से बातचीत करने के लिए अभी तक सही टीम नहीं है. इस सोर्स ने उम्मीद जताई है कि PUBG कॉर्पोरेशन और भारत सरकार के बीच मार्च या अप्रैल तक बातचीत शुरू हो सकती है. जिससे भारतीय इ-स्पोर्ट्स टीम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में साल के अगले छमाही में भाग ले सकते है.

    गौरतलब है कि PUBG Corporation ने कहा था कि वो PUBG मोबाइल को एक नए वर्जन में भारत में वापस ला रहा है जिसका नाम PUBG Mobile India होगा. पिछले साल, कई रिपोर्ट्स ने बताया कि सरकार PUBG की वापसी पर PUBG Corporation के साथ बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.

    इससे पहले PUBG Corporation ने PUBG Mobile India को बेंगलुरु में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ रजिस्टर्ड किया था. बाद में दो अलग-अलग आरटीआई के जवाब में आईटी मंत्रालय ने गेम की वापसी को नकार दिया. आईटी मंत्रालय ने कहा कि वो किसी भी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या सर्विस की शुरुआत के लिए अनुमति नहीं देता है. जिसके कारण PUBG मोबाइल को भी अनुमति नहीं दी गई.

    PUBG मोबाइल पर सरकार का रुख बहुत साफ नहीं है. कंपनी के तरफ से भी काफी कंफ्यूजन है. यहां तक कि क्राफ्टन अभी तक भारत में महत्वपूर्ण हायरिंग कर रहा है. पिछले महीने क्राफ्टन ने PUBG मोबाइल इंडिया के लिए अनीश अरविंद को कंट्री मैनेजर के रुप में हायर किया था.

    ये पहले चीन के Tencent पेरोल पर थे. सिर्फ अरविंद ही नहीं कई अन्य Tencent इंडिया में काम कर चुके लोगों को भी रखा गया हैं. क्राफ्टन ने इन सभी को PUBG मोबाइल इंडिया के लिए काम पर रखा था. PUBG मोबाइल के लिए भारत की टीम का प्रबंधन करने के लिए कंपनी अधिक से अधिक लोगों को काम पर रख रही है. PUBG मोबाइल को अभी भी भारत में वापसी की उम्मीद है. भारत में अब FAU-G गेम भी अब एंड्रायड फोन के लिए लॉन्च हो चुका है. हलांकि ये भारतीय गेम PUBG मोबाइल जैसा नहीं है. यह काफी ईजी गेम है. जो पिछले साल भारत और चीन के बीच गलवान घाटी की झड़प पर बेस्ड है. FAU-G गेम को एक दिन में ही 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

    Share:

    लाल किले की घटना पर माफी, 1 फरवरी को संसद मार्च नहीं करेंगे: किसान नेता

    Thu Jan 28 , 2021
    नई दिल्‍ली । गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद किसान नेताओं ने अपना रुख स्‍प्‍ष्‍ट किया. संयुक्‍त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि कल किसान गणतंत्र परेड में 2 लाख से ज्‍यादा ट्रैक्‍टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved