महू। इंदौर वन मंडल (Indore Forest Circle) के महू रेंज के मलेंडी में शिकारी बाघ (Tiger) को पकड़ने में जुटी वन विभाग के सामने अब एक मादा तेंदुए और उसके शावक भी दिखाई देने से और भी संकट खड़ा हो गया है। इलाके में अब मादा तेंदुए की दहशत भी है। रविवार को बुजुर्ग के शिकार के बाद से बाघ का मूवमेंट नजर नहीं आया है। वहीं मंगलवार सुबह साइकिल से जा रहे नानूराम पर भी मादा तेंदुए ने हमले की कोशिश की। इधर बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए चीफ वार्डन वाइल्ड लाइफ के निर्देश पर चार टीमें भी बनाई गई हैं। बड़िया निवासी नानूराम ने बताया, मलेंडी से करीब एक किमी पहले सड़क पर तेंदुआ और उसके तीन शावक दिखे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved