• img-fluid

    बम फेंकने के बाद अब गाडिय़ां फोडऩे में भी युवती शामिल

  • March 17, 2024

    एक सप्ताह में शहर में गाडिय़ां फोडऩे की दूसरी वारदात

    इन्दौर। शहर में गाडिय़ां फोडऩे की घटनाएं तो आए दिनों सामने आती हैं, लेकिन पहली बार गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने वालों में एक युवती पकड़ी गई है। इसके पहले बम फेंकने में एक युवती पकड़ी गई थी, जो यह बताता है कि शहर में होने वाले अपराधों में अब महिलाओं (Women) की भूमिका बढ़ रही है।


    पिछले एक साल से शहर में विजयनगर, कनाडिय़ा और एरोड्रम में हुई चार हत्याओं में महिलाएं पकड़ी गई थीं। एरोड्रम की दोनों हत्याओं की मास्टरमाइंड (MasterMind) महिलाएं थीं, जबकि कनाडिय़ा और विजयनगर में युवतियां हत्या के मामले में पकड़ी गई थीं, वहीं ड्रग्स में पिछले साल पुलिस ने एक दर्जन महिलाओं को पकड़ा है। इस माह आजाद नगर में ड्रग्स के मामले में एक महिला पकड़ी गई थी। इसके अलावा एडवाइजरी फ्रॉड में भी आधा दर्जन महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं। एक धार्मिक स्थल पर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने कुछ माह पहले एक युवती को पकड़ा था, जो फुटेज में बम फेंकते हुए कैद हुई थी। अब कल पहली बार बाणगंगा क्षेत्र में गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने के मामले में एक नाबालिग युवती पकड़ी गई है, जबकि उसके छह साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला था। हालांकि शहर में अब हर माह दो से तीन घटनाएं गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ और गाडिय़ां जलाने की घटना सामने आती रहती हैं। इस सप्ताह भी भंवरकुआं और बाणगंगा में दो मामले सामने आए हैं। इसके पीछे नशे का बढ़ता कारोबार प्रमुख है।

    Share:

    6 साल पुराने केस में बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, झारखंड की अदालत ने किया तलब

    Sun Mar 17 , 2024
    चाईबासा: झारखंड में चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 27 मार्च 2024 को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है. मामला वर्ष 2018 का है. भारतीय जनता पार्टी को लेकर राहुल गांधी द्वारा 2018 में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर चाईबासा में भाजपा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved