img-fluid

साढ़े तीन महीने बाद बिजली की मांग सिमटी 500 मेगावाट के अंदर इंदौर की मांग

July 08, 2024

  • बारिश, बादल, गर्मी से राहत… बिजली की मांग में 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट

इंदौर। बारिश का दौर शुरू हुए 3 सप्ताह का समय बीतने आ रहा है। धीरे-धीरे उमस भी कम हो रही है, जिसके चलते एसी और कूलर का उपयोग सिमट गया है। 20 दिन पहले जहां बिजली 723 मेगावाट के करीब उपयोग हो रही थी, अब वह 500 मेगावाट से कम उपयोग की जा रही है। इसका असर आने वाले महीनों में बिजली उपभोक्ता के बिलों में नजर आएगा।

इंदौर शहर लगातार अपने आकार को बढ़ा रहा है। इसके कारण यहां रहने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इंदौर शहरी क्षेत्र में मार्च से लेकर 15 से 20 दिन पहले तब गर्मी का असर देखा गया। इस दौरान राहत पाने के लिए रिकॉर्ड स्तर पर इंदौरियों ने बिजली उपकरण एसी-कूलर और पंखे का इस्तेमाल किया, जिससे लगातार बिजली की खपत बढ़ती गई। इस बार गर्मियों के दौरान बिजली की उच्चतम मांग 723 मेगावाट इंदौर शहर की रही, जो एक रिकार्ड रहा है। इसे यूनिट में देखें तो 1 करोड़ 54 लाख यूनिट बिजली की अधिकतम खपत एक दिन में इंदौर में हुई है। अब धीरे-धीरे बिजली की मांग सिमट रही है। वर्तमान में 500 मेगावाट से नीचे बिजली की मांग इंदौर शहर की चल रही है, यानी अब इंदौरी एक करोड़ यूनिट के करीब बिजली का उपयोग कर रहे हैं। गर्मी की तुलना में 54 लाख यूनिट बिजली का उपयोग कम हो रहा है। इसका असर अगले 6 महीने तक उपभोक्ता के बिजली बिल में नजर आएगा। अगले महीने से मिलने वाली बिजली बिलों में उपभोक्ता को कम राशि के बिजली बिल मिलेंगे।

अभी शिकायतों का अंबार
शहर के 30 बिजली वितरण केंद्रों (झोन) पर इन दिनों बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारे बिल ज्यादा दिए गए हैं, वहीं बिजली अधिकारियों का कहना है कि गर्मियों के दिनों में बिजली का ज्यादा उपयोग हुआ, इसलिए बिल ज्यादा खपत के जारी हुए हैं। कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हें रीडिंग के अनुसार बिल नहीं मिले हैं। आगे कम खपत के चलते फरवरी तक के बिल में मिलेगी राहत बारिश और शीतकाल दौरान शहरी क्षेत्र में बिजली का सीमित उपयोग रहता है। आगामी अगस्त से फरवरी तक बिजली का शहरी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ता गर्मियों की तुलना में कम उपयोग करते हैं। अगस्त में मिलने वाले बिलों पर इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा, जो अगले 6 से 7 महीनो तक रहेगा। इस दौरान रियायती बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा होगा।

Share:

आधा दर्जन एक्सप्रेस-वे से घट जाएगी शहरों की दूरी

Mon Jul 8 , 2024
इंदौर-आलीराजपुर का आवागमन सुगम करेगा मालवा-निमाड़ विकास पथ तो नर्मदा नदी के किनारे 900 किलोमीटर लम्बा प्रगति पथ भी बनेगा इंदौर। इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर केन्द्र के साथ-साथ प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Sarkar) भी विशेष जोर दे रही है, जिसके चलते इंदौर (Indore) सहित बड़े शहरों में फ्लायओवरों (Flyovers), पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मास्टर प्लान की सडक़ों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved