• img-fluid

    IPL : Kieron Pollard की इस हरकत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, पेनल्टी की उठी मांग

    April 24, 2021

    नई दिल्ली। आईपीएल 2021( IPL 2021) के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आमने सामने हुई। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने ये मैच 9 विकेट से जीता। इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कायरान पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रीज से काफी बाहर खड़े नजर आए। ये वाकया मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में हुआ। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

    मुंबई इंडियंस(MI) के ऑलराउंडर पोलार्ड के ऐसा करने के बाद फिर से मांकडिंग (Mankading) पर बहस शुरू हो गई। पूर्व भारतीय स्पिनर और आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल में शामिल मुरली कार्तिक (Murali Karthik) भी पोलार्ड की इस हरकत से नाराज नजर आए और उन्होंने इस पर रोक लगाने के लिए कड़े नियम और पेनल्टी का प्रावधान करने की बात कही।


    आईपीएल 2021 में ये कोई पहला मौका नहीं है, जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज क्रीज से काफी निकल गया हो। कुछ दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी ऐसा हुआ था। तब सीएसके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) राजस्थान के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के गेंद डालने से पहले ही क्रीज से काफी आगे निकल गए थे। तब कॉमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने उनकी इस हरकत को गलत ठहराया था और इसे रोकने के लिए कड़े नियम बनाने की वकालत की थी।

    ब्रावो के मामले में तो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने लिखा था कि अगर गेंदबाज का पैर क्रीज के कुछ इंच आगे निकल जाता है, तो उसे अंपायर नो बॉल देता है। लेकिन बल्लेबाज क्रीज से निकल जाए तो कुछ नहीं। ऐसे में गेंदबाज को ये अधिकार मिलना चाहिए कि वो इस स्थिति में बल्लेबाज को रन आउट कर दे। बल्लेबाज का इस तरह क्रीज से बाहर निकलना खेल भावना के विपरीत है। ब्रावो और पोलार्ड दोनों के ही मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में फैंस और पूर्व दिग्गज भी यही मांग कर रहे हैं कि इस मामले पर आगे विवाद न गहराए इसलिए कड़े नियम बनाने चाहिए।

    Share:

    सोनू सूद को लेकर अपने इस पोस्ट पर कंगना सोशल मीडिया पर हो रही जमकर ट्रोल

    Sat Apr 24 , 2021
      देश में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच में देश के जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने अब कोरोना की जंग जीत ली है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। अभिनेता सोनू सूद ने 17 अप्रैल को सोनू ने कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved