img-fluid

7 लाख की चोरी होने के बाद घर मालिक ने चोर पकडक़र दिया, पुलिस जब्त नहीं कर पाई चोरी का माल

May 17, 2024

इंदौर। बीते दिनों हुई सात लाख (7 lakh) की चोरी (theft) में घर मालिक (house owner ) ने अपनी मेहनत से चोर (thief) को पकडक़र पुलिस (police) को दिया, लेकिन पुलिस उससे माल जब्त (stolen goods) नहीं कर पाई और उसे जेल भेज दिया।


डीएफएल इन्फाबूल रियल स्टेट कंपनी में नौकरी करने वाले अमित भट्ट का मागलिया चौकी अंतर्गत पुमार्थ ब्लीस में घर है। भट्ट 25 अप्रैल को परिवार के साथ बीना गए हुए थे। 7 मई को लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। चोर सोने चांदी की ज्वैलरी और नकदी कुल 7 लाख का माल चोरी कर ले गए। भट्ट ने इस मामले की रिपोर्ट शिप्रा थाने में लिखाई और पुलिस को ढीला रवैया देख खुद ही सीसीटीवी कैमरे से चोर की पड़ताल की तो पता चला कि घर के पीछे किराए से कमरा लेकर रहने वाले अजय नामक युवक चोरी करते हुए फुटेज में दिख रहा है। भट्ट ने संदेह के आधार पर पुलिस को बताया कि चोरी में अजय का हाथ है। अजय को पकड़वाने में भट्ट ने पुलिस की मदद की। पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया, लेकिन चोरी का माल जब्त नही करवा पाई। पुलिस ने अजय के जूते और हल्का फुल्का माल जब्त कर उसे जेल भेज दिया। भट्ट और उनके रिश्तेदारों का आरोप है कि जब अजय कस्टडी में था तो पुलिस ने उसे मोबाइल मुहैया करवाया और उसने अपने वकील को फोन लगाया और दो से तीन महिलाओं के माध्यम से चोरी का माल किराए के घर से ठिकाने लगा दिया। जिन महिलाओं ने चोरी का माल टिखाने लगाया है। उनमें एक लुटेरी दुल्हन है। महिलाए बाइक से अजय के किराए के घर से जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है। पूरे मामले को लेकर मागंलिया चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर से बात की गई तो उनका कहना है चोरी के इस मामले की जांच बंद नही हुई है। चोर की कॉल डिटेल निकालकर जल्द चोरी का माल जब्त किया जाएगा।

Share:

PM मोदी के मन को भाए मोहन यादव, पांच महीने के बाद बताया क्यों बनाया MP का मुख्यमंत्री?

Fri May 17 , 2024
इंदौर। शिवराज (Shivraj) का चेहरा, शिवराज की योजनाएं और इन्हीं के नाम पर मिलता जनता का आदेश। लेकिन, प्रदेश के मुखिया का ताज आया एक नए चेहरे डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) के सिर। कयासों, रणनीति और फैसले को लेकर अंदरखाने की बातें अब तक परदे में थीं। लेकिन, अब इस बदलाव के पांच महीने बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved