Soybean Crop Price: मौसम की मार (Weathering) के बाद अब किसानों (Farmers) को फसलों के दाम की मार भी झेलनी पड़ सकती है. मालवा का पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन (Soybean) के दाम जमीन पर आ गए हैं. इस बार सोयाबीन की आवक में भले ही कमी आई हो मगर दाम फिलहाल ठीक नहीं है. मालवा में बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा सोयाबीन की फसल पककर तैयार होती है. सोयाबीन की फसल जून और जुलाई के महीने में बोई जाती है, जबकि इसकी कटाई दीपावली (Deepawali) के पहले हो जाती है. किसानों को सबसे ज्यादा उम्मीद सोयाबीन की फसल पर रहती है.
सोयाबीन की फसल का सीमित सीमा में होगा भंडारण
हालांकि इस बार सोयाबीन के दाम जमीन पर आ गए हैं. किसान राधेश्याम माली के मुताबिक अभी सोयाबीन की आवक शुरू भी नहीं हुई है और भाव में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. जब सोयाबीन की आवक बंपर होगी तो ऐसी स्थिति में दाम और कम भी हो सकते हैं. यह किसानों के लिए चिंताजनक खबर है. सोयाबीन तेल की कीमतों पर कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार (Central government) की ओर से सोयाबीन के भंडारण को लेकर नियम बनाया गया है. इसके तहत एक निर्धारित सीमा में ही व्यापारी इसका भंडारण (storage) कर सकता है. यही वजह है कि व्यापारियों द्वारा नियम अनुसार खरीदी की योजना बनाई गई है. इसी के चलते फिलहाल सोयाबीन के भाव में कमी देखने को मिल रही है. पूर्व में व्यापारियों द्वारा सोयाबीन की फसलों का भंडारण किया जाता था और दाम अधिक होने पर उसे बेचा जाता था. इस बार व्यापारियों द्वारा सीमित सीमा में ही सोयाबीन की फसल का भंडारण किया जा सकेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved