बाढ़ के बाद मलबे में धंसी कई गाडिय़ां
जम्मू। अमरनाथ (amarnath) में पवित्र गुफा (holy cave) के पास कल बादल (clouds) फटने (burst) के बाद हुई भारी तबाही के एक दिन बाद आज तडक़े डोडा (doda) में भी बादल फटने से बाढ़ आ गई। यहां बाढ़ के चलते कई गाडिय़ां मिट्टी के मलबे में धंसकर फंस गईं। इस बीच हाईवे (highway) भी ब्लॉक हो गया। सुबह लगभग 4 बजे डोडा (doda) गुंटी वन के ठठरी कस्बे में बादल फटने से कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि किसी की मौत का समाचार नहीं है। बादल फटने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (ndrf) की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। मलबे को हटाया जा रहा है।
कई जगह फट सकते हैं बादल
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 2-3 दिनों में बादल फटने की और घटनाएं हो सकती हैंं। विशेषकर ऊंचाई पर रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved