पानी की टंकियों पर एक दर्जन से ज्यादा कलाकार जुटे पेंटिंग बनाने में
इंदौर। स्वेच्छता सर्वेक्षण (Voluntary Survey) के लिए नगर निगम (Municipal council) की टीमें कई महीनों से सफाई व्यवस्था को चाकचौबंद करने में जुटी हैं। वहीं शहर के कई प्रमुख मार्गों की सडक़ों के आसपास आकर्षक पेंटिंग (Attractive painting) बनाने का काम पूरा कर लिया गया। अब दूसरे दौर में विभिन्न क्षेत्रों की पानी की टंकियों (water tanks) पर कलाकारों की कूची चल रही है। वहां अलग-अलग पेंटिंग बनाई जा रही है।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन के तहत चार से पांच एजेंसियों को शहर की प्रमुख दीवारों और विभिन्न स्थानों पर पेंटिंग और उससे संबंधित कार्यों के ठेके दिए गए थे। यह काम कई महीनों से जारी है। अब तक विभिन्न क्षेत्रों से लेकर ब्रिज और नदी किनारों के आसपास के हिस्सों में पेंटिंग के कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब दूसरे और अंतिम दौर में विभिन्न पानी की टंकियों के आसपास और परिसर में पेंटिंग के कार्य किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि टंकी के सबसे ऊपरी छोर पर आकर्षक पेंटिंग कराई जा रही हैं, ताकि वे दूर से नजर आएं और आकर्षक भी लगें। अब तक सुभाष नगर पानी की टंकी, स्कीम 136, 140 मेंं पेंटिंग के कार्य पूरे कर लिए गए हैं और अब हाथीपाला पानी की टंकी पर ये कार्य चल रहे हैं। इंदौर में करीब 60 से ज्यादा नई टंकियां हैं, वहां भी पेंटिंग के कार्य कराए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved