img-fluid

हरियाणा के नूह में हिंसा के बाद दंगाइयों के अवैध निर्मित मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया

August 05, 2023


नूहं । हरियाणा के नूह में (In Haryana’s Nuh) हुई हिंसा के पांच दिन बाद (After Five Days of the Violence) एफआईआर और गिरफ्तारी के अलावा (Apart from FIR and Arrest) अब दंगाइयों के अवैध निर्मित मकानों और दुकानों पर (On the Illegally Constructed Houses and Shops of the Rioters) सरकार (Government) ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया (Bulldozers Started Running) । नूंह के नलहड़ रोड पर 30 मकान व दुकानें गिराई। अधिकारियों का कहना है कि जिन जगहों पर बुलडोजर चल रहा है वो उनका अवैध निर्माण है और इनमें रहने वाले 31 जुलाई को हिंसा में शामिल थे।


इससे पहले शुक्रवार को नूंह में ही 25 घर-दुकानों और रोहिंग्या की 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस ने इन्हें भी अवैध कब्जा करार दिया था। रोहतक में कलानौर के गांव आंवल में शुक्रवार देर रात धर्म स्थल पर पथराव किया गया। इस दौरान वहां के लोगों ने पुलिस को बलाया। यहां दस से 12 लोगों ने हुड़दंग मचाया और ईंटें फेंकी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया।

करनाल में भी शुक्रवार को तरावड़ी शहर की सौकड़ा पुलिया और सब्जी मंडी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने फल-सब्जियों की रेहड़ियां पलटकर हुड़दंग किया। सभी आरोपी नकाबपोश थे और रेहड़ियां विशेष समुदाय के लोगों की थी। ये देख आसपास के दुकानदारों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इस मामले में देर रात पुलिस ने तरावड़ी के कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली।

सरकार ने शुक्रवार देर शाम नूंह के डीसी प्रशांत पंवार को हटा दिया। उनकी जगह पर धीरेंद्र खड़ागटा को भेजा गया है। इससे पहले गुरुवार देर रात नूंह के एसपी वरूण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया गया। नूंह में हिंसा के दौरान वह छुट्‌टी पर थे। उनकी जगह पर अब नरेंद्र बिजराणिया को नूंह का नया SP बनाया गया है।

Share:

तमिलनाडु के मंत्री टी. सेंथिल बालाजी के एक करीबी सहयोगी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की प्रवर्तन निदेशालय ने

Sat Aug 5 , 2023
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में जेल में बंद (Recently Imprisoned) तमिलनाडु के मंत्री (Tamilnadu Minister) टी. सेंथिल बालाजी (T. Senthil Balaji) के एक करीबी सहयोगी से जुड़े (Attached to A Close Associate) परिसरों पर छापेमारी की (Raided Premises) । इस दौरान ईडी ने 22 लाख रुपये नकद, 16.6 लाख रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved