img-fluid

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कह दी दिल की बात, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

March 06, 2022

नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मोहाली टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने नाम कर लिया है। ये हिटमैन के करियर का बतौर कप्तान पहली डेब्यू टेस्ट मैच था वहीं विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला था। इस ऐतिहासिल मुकाबले में टीम इंडिया ने न सिर्फ इनिंग और 222 रन से जीत हासिल की है। बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ ये मैच भारतीय फैंस और पूरी टीम के के लिए बेहद खास और यादगार रहा है। तीसरे दिन ही मिली इस सानदार जीत के बाद कप्तान हिटमैन ने क्या कुछ कहा है। रोहित ने टेस्ट मैच को इतने बड़े अंतर से जीतने के बाद अपने दिल की बात कही है। रोहित ने उन खिलाड़ियों को श्रेय दिया जो जीत के हीरो रहे। रविवार को टेस्ट कप्तानी की शुरुआत जीत से करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया।

रवींद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (all-round performance) से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 175 रन की पारी खेलने के साथ मैच में कुल 9 विकेट झटके जिससे टीम श्रीलंका पर तीन दिन के अंदर पारी और 222 रन की बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। पहली पारी में 174 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 178 रन पर सिमट गई।


रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह अच्छी शुरुआत थी। हमारे लिए यह क्रिकेट का शानदार मैच था। हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि यह ऐसा मैच होगा जो तीन दिन में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी, इसमें कुछ टर्न था और तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी। रोहित ने कहा, ‘खिलाड़ियों को काफी श्रेय जाता है, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं होने दीं और लगातार अंतराल पर विकेट (wicket at intervals) चटकाए। उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। काफी सारे शानदार प्रदर्शन रहे, विराट कोहली के लिए उपलब्धि भरा टेस्ट रहा और हम सबसे पहले यहां आकर इस टेस्ट को जीतना चाहते थे। इस तरह के बड़े व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखना शानदार है।

रोहित ने कहा, ‘खेल का मुख्य आकर्षण जडेजा थे। एक सवाल था कि पारी घोषित की जाए या नहीं, यह टीम का फैसला था, जडेजा का वापस आने का फैसला और दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ हैं। रोहित का मानना है कि जडेजा इस मैच के असली हीरो थे। जडेजा ने जहां व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की तो रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव (131 मैच में 434 विकेट) को पीछे छोड़ दिया और अब 436 विकेट चटकाकर भारत के दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

अश्विन इस तरह अनिल कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड से पीछे हैं। वहीं रोहित दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले ही मैच में टीम को पारी से जीत दिलाई हो। पॉली उमरीगर पहले भारतीय कप्तान थे जिनकी अगुआई में भारत ने 1955-56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से पराजित किया था।

Share:

जेलेंस्की की जान बचाएंगे अमेरिका-ब्रिटेन, रेस्क्यू के लिए तैयार की स्पेशल फोर्स

Sun Mar 6 , 2022
कीव। अमेरिका की स्पेशल फोर्स (US special forces) और ब्रिटेन (Britain) के SAS कमांडो (SAS commandoes) यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के हाई-रिस्क रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं। ब्रिटेन, अमेरिका और यूक्रेन के सैनिक कथित तौर पर इस स्पेशल मिशन की योजना बनाने के लिए लिथुआनिया में एक दूरस्थ आधार पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved