नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup2022) के दूसरे सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी. मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की साझेदारी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में 2 अंक दिलाने में कामयाब हुए है. वही भारतीय टीम अभी तीसरे स्थान पर है. फखर जमां (Fakhar Zaman) के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने सोचा भी नहीं होगा कि इसके बाद मोहम्मद नवाज बल्लेबाजी करने आएंगे.
नवाज ने क्रीज पर टीम इंडिया के साथ ही फैंस को भी हैरान कर दिया. मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया, “हमने नवाज को लेग स्पिनर से निपटने के लिए ऊपर भेजा था. इसमें नवाज बखूबी खड़े उतरे.” नवाज ने मात्र 20 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे. मुकाबले का मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मोहम्मद नवाज को दिया गया.
भारत और पाकिस्तान ने अबतक कुल 11 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें की भारत ने 7 और पाकिस्तान ने बस 3 मैच जीते है. जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है. पाकिस्तान ने इन दो सालों में भारत के खिलाफ 2 मैच जीते है. पहला जब 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इसमें कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे.
हालांकि एशिया कप 2022 में शाहीन टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है वो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर चल रहे है. इन दो सालों में दूसरा मैच पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में जीता. इस बार मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने शानदार 73 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान का मुकाबला अब एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 सितंबर को होना है. अफगानिस्तान की टीम अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका से हारकर आई है. वहीं, पाकिस्तान भारत जैसी दिग्गज टीम को हराकर अफगानिस्तान से भिड़ेगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला फाइनल के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved