• img-fluid

    उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 259 अंक चढ़कर 48,803 पार हुआ बंद

  • April 15, 2021

    नई दिल्ली। गुरुवार का दिन शेयर बाजार (Share Market) में काफी उतार-चढ़ाव रहा। बाजार की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ घंटों के कारोबार के बाद बाजार एकदम से लुढ़क गए। हालांकि, बंद होने से कुछ समय पहले शेयर मार्केट में वापस से रौनक नजर आया। गुरुवार को बीएसई पर सेंसेक्स (BSE Sensex) 259 अंक चढ़कर 48,803 पर बंद हुआ। एनएसई पर निफ्टी (NSE Nifty) में भी बढ़त रही। Nifty 78 अंक बढ़कर 14,583 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,010 अंक और निफ्टी 14,353 पॉइंट तक भी फिसला। 14 अप्रैल को मार्केट बंद रहा और मंगलवार को बढ़त से सेंसेक्स 660 अंक ऊपर 48,544 पर और निफ्टी 194 पॉइंट ऊपर 14,504 पर बंद हुआ था।

    बैंक और मेटल शेयरों में रही तेजी
    गुरुवार को बाजार बंद होते समय तक निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंक और मेटल सेक्टर के शेयरों को खरीदारी की। बैंकिंग में ICICI बैंक के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़त रही। IT में TCS के शेयर में 4% तक का उछाल रहा। विप्रो और सिप्ला के शेयर में 3% बढ़त रही। तो वहीं, GRASIM, मारुति, इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

    बिजनेस की महत्वपूर्ण खबरें-

    • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत कई सेक्टर्स में हाइड्रोजन को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किये जाने पर विचार जारी है।
    • ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि Tesla भारत में जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने को लेकर Tesla मैनेजमेंट के साथ चर्चा की।
    • ब्रिटेन के लिए एक्सपोर्ट कोटा जारी होने से शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी है। DWARIKESH, TRIVENI ENGG और BALRAMPUR CHINI जैसे शूगर स्टॉक्स 5 से 10 प्रतिशत तक दौड़े।

    Share:

    फ्लिपकार्ट करेगी ऑनलाइन यात्रा प्रौद्योगिकी क्लियरट्रिप कंपनी का अधिग्रहण

    Thu Apr 15 , 2021
    नयी दिल्ली । वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को कहा कि वह ऑनलाइन यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी क्लियरट्रिप का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट, क्लियरट्रिप के पूरे 100 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण करेगी, ताकि उसके ग्राहकों के लिए डिजिटल वाणिज्यिक पेशकश में बढ़ोतरी हो सके। बयान के मुताबिक इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved