नई दिल्ली। गुरुवार का दिन शेयर बाजार (Share Market) में काफी उतार-चढ़ाव रहा। बाजार की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ घंटों के कारोबार के बाद बाजार एकदम से लुढ़क गए। हालांकि, बंद होने से कुछ समय पहले शेयर मार्केट में वापस से रौनक नजर आया। गुरुवार को बीएसई पर सेंसेक्स (BSE Sensex) 259 अंक चढ़कर 48,803 पर बंद हुआ। एनएसई पर निफ्टी (NSE Nifty) में भी बढ़त रही। Nifty 78 अंक बढ़कर 14,583 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,010 अंक और निफ्टी 14,353 पॉइंट तक भी फिसला। 14 अप्रैल को मार्केट बंद रहा और मंगलवार को बढ़त से सेंसेक्स 660 अंक ऊपर 48,544 पर और निफ्टी 194 पॉइंट ऊपर 14,504 पर बंद हुआ था।
बैंक और मेटल शेयरों में रही तेजी
गुरुवार को बाजार बंद होते समय तक निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंक और मेटल सेक्टर के शेयरों को खरीदारी की। बैंकिंग में ICICI बैंक के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़त रही। IT में TCS के शेयर में 4% तक का उछाल रहा। विप्रो और सिप्ला के शेयर में 3% बढ़त रही। तो वहीं, GRASIM, मारुति, इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट रही।
बिजनेस की महत्वपूर्ण खबरें-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved