img-fluid

लॉकडाउन में पकड़ाए फेरीवालों को लेने पहुंचे परिजनों के हंगामे के बाद जेल से रात को 60 लोगों को छोड़ा

June 02, 2021


208 में से केवल 60 लोग ही रिहा हो पाए, कुछ को आज सुबह छोड़ा
इंदौर। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बिना कारण घूमने तथा ठेला लगाकर सब्जी (vegetables) बेचने के मामले में 30 मई को पुलिस ने जिन 208 लोगों को गिरफ्तार ( arrested) कर सेंट्रल जेल (central jail) भेजा था उनकी रिहाई को लेकर कल रात परिजनों ने हंगामा किया और जल्दी छोड़े जाने की मांग की। हालांकि वारंट लेट आने के कारण यह स्थिति बनी थी। रात को 60 लोगों को तो कुछ को आज सुबह रिहा किया गया।


अस्थाई जेल (Temporary Jail) पहुंचाए गए लोगों के परिजनों ने परसों भी जेल परिसर में जाकर अधिकारियों से सम्पर्क किया था, लेकिन तब रिहाई आदेश जेल (jail) नहीं पहुंचा था। रात को 60 लोगों के आदेश आने पर उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि कुछ को आज सुबह रिहा किया गया। जेलर लक्ष्मणसिंह भदौरिया ने बताया कि प्रशासन ने सभी को धारा 151 के तहत जेल भेजा था। रात को कुछ परिजन इस बात को लेकर अड़े थे कि उनका पालन-पोषण करने वाले ही जेल (jail) में रहेंगे तो घर कौन चलाएगा। कैसे हम पालेंगे पेट, जिन्हें आप ने बंद किया है वह अपराधी नहीं छोटे-मोटे व्यापारी है। हालांकि पुलिस और जेल प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर रवाना कर दिया था।

Share:

सोने-चांदी के दामों में तेजी की संभावना, यहां जाने जानकारों की राय

Wed Jun 2 , 2021
  मुंबई। मंगलवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. मंगलवार को अनुमान से बेहतर अमेरिकी ISM मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (US ISM Manufacturing PMI) के आंकड़ों की वजह से ऊपरी लेवल पर सोने-चांदी में मुनाफावसूली दर्ज की गई थी. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने-चांदी मिलेजुले रुख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved