नई दिल्ली। जब भी क्रिकेट के मैदान पर कोई हाई वोल्टेज मुकाबला (high voltage combat) देखने को मिलता है तो फैंस की धड़कने तेज हो जाती है। करीबी मुकाबले में हारने वाली टीम के हाथों निराशा लगती है वहीं जीतने वाली टीम के फैंस खुशी में जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। मगर बुधवार रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले (exciting matches) के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के फैंस पाकिस्तानी फैंस को स्टेडियम में ही पीटते नजर आएं साथ ही उन्होंने मैदान की कुर्सियां भी उखाड़ फेंकी। इन वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(bowler Shoaib Akhtar) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
This is what Afghan fans are doing.
This is what they've done in the past multiple times.This is a game and its supposed to be played and taken in the right spirit.@ShafiqStanikzai your crowd & your players both need to learn a few things if you guys want to grow in the sport. pic.twitter.com/rg57D0c7t8— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 7, 2022
This is just so disappointing to see. pic.twitter.com/qif9dNM3Qx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 7, 2022
शोएब अख्तर ने यहां अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का नाम इस वजह से लिया क्योंकि मैच के दौरान आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच भी हाथापाई देखने को मिली थी। अंतिम दो ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। दूसरी ही गेंद पर हारिस रऊफ को आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था। आसिफ अभी भी क्रीज पर मौजूद था, ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच छक्का लगाकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद को जिंदा रखा।
इसकी अगली गेंद पर फरीद अहमद ने आसिफ अली को स्लो बाउंसर गेंद पर फंसाया और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े करीम जनत ने कैच पकड़ा। आसिफ अली को आउट करने के बाद जोश में फरीद ने आसिफ के मुंह के आगे जश्न मनाया जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क उठा। मैदान पर ही आसिफ अली ने फरीद को धक्का दिया और बाद में मारने के लिए बैठ भी दिखाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ती इस लड़ाई में बीच बचाव करने बाकी खिलाड़ियों के साथ अंपायर को भी आना पड़ा।
बता दें, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को उन्होंने 1 विकेट शेष रहते हुए हासिल किया और एशिया कप 2022 का फाइनल का टिकट हासिल किया। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में नसीम शाह ने बैक टू बैक दो छक्के लगाकर यह जीत दिलाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved