• img-fluid

    Corona के पसीने छूटने के बाद निगम चुनाव पर नजर

  • July 17, 2021

    • आरक्षण को लेकर कोर्ट में लगी है तारीख

    उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सितम्बर तक इन चुनावों को करवा लिया जाएगा, लेकिन ये चुनाव तब तक संभव नहीं हैं जब तक कोर्ट में लगी याचिका पर फैसला न आ जाए और आरक्षण प्रक्रिया पर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिल जाएं। हालांकि अभी सरकार की ओर से कोर्ट में अपना जवाब भी दिया जाना है, इसलिए इतनी जल्दी चुनाव होने पर संशय ही नजर आ रहा है।

    जानकारों का कहना है कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करना राज्य निर्वाचन आयोग का काम है और वह अपनी तैयारियां समय पर करता है। पिछले साल भी राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां कर ली थीं, लेकिन अगस्त और सितम्बर में कोरोना फिर से बढऩे के बाद चुनाव टाल दिए गए थे और इस बार फिर कोरोना की दूसरी लहर में आयोग ने अपनी तैयारियां नहीं की। अब चूंकि कोरोना नियंत्रण में है और प्रदेश में टीकाकरण भी अच्छा चल रहा है, इसलिए आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हंै। हालांकि चुनाव कराने में अभी एक बड़ा पेंच कोर्ट के फैसले का है, जिसमें दो नगर निगम सहित अन्य 79 अन्य नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्ष के आरक्षण को लेकर स्टे है। हालांकि अभी सरकार की ओर से किसी प्रकार का जवाब कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। अगर सरकार अपनी ओर से जवाब पेश भी करती है तो इस पर फैसला होने में समय लग सकता है और जब तक कोर्ट फैसला नहीं देगी तब तक चुनाव होना संभव नहीं है।

    महापौर चुनाव को लेकर फंसा हुआ है पेंच
    महापौर और अध्यक्ष का चुनाव कमलनाथ सरकार ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का फैसला दिया था। शिवराज सरकार ने उस फैसले को पलट तो दिया, लेकिन उसे विधेयक के रूप में पास नहीं करवा सकी। चूंकि अध्यादेश को कानून बनाना है और हो सकता है कि राज्य सरकार अगले माह मानसून सत्र में इस विधेयक को पास करवा ले, ताकि महापौर एवं अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से हो सके। वैसे अभी भी भाजपा का पूरा जोर यह चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने पर है।

    Share:

    अनिल अंबानी के बेटे भी संभालते हैं व्यापार, पर ताऊ मुकेश से पीछे हो गए पिता

    Sat Jul 17 , 2021
    मुंबई ।मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बेटों (Sons)और बेटी (Daughter) को भी कारोबार की दुनिया में ला चुके हैं। उनके छोटे बेटे (Younger son) अनंत अबानी (Anant Ambani) अजकल चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) का डायरेक्टर (Director) बनाया गया है। फरवरी में उन्हें रिलायंस ऑयल टु केमिकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved