• img-fluid

    पठान की सक्‍सेस के बाद जॉन अब्राहम ने की शाहरूख की तारीफ, कहा- भारत के ‘सबसे बड़े….

  • January 31, 2023

    मुंबई (Mumbai) । फिल्म पठान (movie pathan) की रिलीज से पहले जॉन अब्राहम और शाहरुख खान (John Abraham and Shahrukh Khan) के बीच अनबन की रिपोर्ट्स थीं। अब मूवी की सक्सेस के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ बैठकर उन्होंने इन अफवाहों को खत्म कर दिया है। इस इवेंट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी थीं। तीनों ने फिल्म से जुड़े सवाल किए और काफी मस्ती भी की। वहीं जॉन अब्राहम (John abraham) ने शाहरुख खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शाहरुख भारत के ‘सबसे बड़े ऐक्शन हीरो’ हैं। जॉन बोले कि फिल्म के कुछ सीन्स में वह उनको किस ही कर बैठे थे।

    जॉन ने की सबकी तारीफ
    मूवी पठान बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड्स बना रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम विलन की भूमिका में है। कुछ वक्त पहले तक जॉन अब्राहम की नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थीं। अब पठान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह फिल्म की कास्ट के साथ आए। जॉन ने शाहरुख की तारीफ की और आदित्य चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया। जॉन बोले, मैं यह बात स्टेज पर कहना चाहूंगा, मैं आदित्य चोपड़ा का धन्यवाद कहना चाहता हूं। वह जिस तरह से मुझे दिखाते हैं, वो जबरदस्त है, चाहे वो धूम हो या पठान। मेरे डायरेक्टर मुझे और मेरी पूरी कास्ट को रिप्रेजेंट करने के लिए जिम्मेदार होता है। और सबसे जरूरी बात मुझे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल पाया।

    शाहरुख खान बन गए हैं इमोशन
    जॉन आगे बोलते हैं, मुझे नहीं लगता कि शाहरुख अब ऐक्टर हैं, वह इमोशन बन चुके हैं। इसलिए कई सीन्स में मैं उनको लगभग किस कर बैठा। मैंने पहले दीपिका के साथ भी काम किया है। उनके साथ काम करना भी जबरदस्त रहा। गानों में सबसे खूबसूरत मर्द और सबसे खूबसूरत औरत साथ में हैं।

    देश के सबसे बड़े ऐक्शन हीरो हैं शाहरुख
    जॉन ने कहा, मुझे लगता था कि मैं एक ऐक्शन हीरो हूं लेकिन शाहरुख खान देश के सबसे बड़े ऐक्शन हीरो हैं। वह ऐक्शन में बहुत अच्छे हैं और मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि आप राष्ट्रीय खजाना हैं, मैं आपको नहीं मार सकता। कुल मिलाकर ऐक्शन सीक्वेंसेज के दौरान वह बहुत कॉन्फिडेंट और फैंटास्टिक थे। पठान लंबे वक्त तक मेरी सबसे बड़ी हिट रहेगी।

    Share:

    अमेरिका में बर्फीले तूफान से विमान सेवा प्रभावित, 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द

    Tue Jan 31 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) में बर्फीले तूफान (snow storm) की वजह से विमान सेवा काफी हद तक प्रभावित हुई है. तूफान के कारण अमेरिका में 1,000 से अधिक उड़ानों (flights) पर बुरा असर पड़ा है. अमेरिकी एयरलाइंस (american airlines) ने भीषण बर्फीले तूफान (Winter Storm) की वजह से सोमवार (30 जनवरी) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved