img-fluid

भगदड़ के बाद CM नायडू ने बुलाई समीक्षा बैठक, मृतकों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे

January 09, 2025

भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने से दो दिन पहले मची भगदड़ को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने समीक्षा बैठक बुलाई है। साथ ही वह मृतकों के परिजनों से भी मिलने जाएंगे।


तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार तिरुपति भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मंदिर प्रशासन का दावा है कि भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की जान चली गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है। वे भी थोड़ी देर में मंदिर जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।

Share:

इंदौर : एक साल भोगो तकलीफ, बंद हुआ बाणगंगा रेलवे क्रासिंग

Thu Jan 9 , 2025
रेल ओवरब्रिज निर्माण के कारण लोगों के सामने नई परेशानी इंदौर। रेलवे (Railway) द्वारा इंदौर-देवास-उज्जैन (Indore-Dewas-Ujjain) रेल लाइन स्थित बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग (Banganga railway crossing) 9 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद (closed) किया जा रहा है। क्रॉसिंग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा टू लेन रेल ओवरब्रिज बनाया जा रहा है और इसके अंतर्गत अब ब्रिज के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved