तीन का आपारधिक रिकार्ड मिला, अब तक लाखों की चेन उड़ा चुके हैं
इन्दौर। चेन स्नेचिंग (chain snatching) में पकड़े गए पांच आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। गिरोह (gang) से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश पुलिस (Police) कर रही है। आरोपियों को हाईफाई शौक ( hype bereavement) है। कुछ का आपराधिक रिकार्ड (criminal record) भी पुलिस (Police) ने निकाला है। चेन लूटने (chain robbing) की वारदात के दौरान यह संबंधित व्यक्ति को चिढ़ाने के लिए टाटा- बाय-बाय करते थे।
पुलिस ने जिस सुनार को हिरासत (custody) में लिया है, उसने कबूला है कि वह पिछले एक साल से उनसे चोरी का माल खरीद रहा था। टीआई हीरानगर सतीश पटेल (ti hiranagar satish patel) के मुताबिक मास्टर माइंड अभिषेक मेहरा के खिलाफ पांच अपराध लूटपाट के दर्ज हैं, जबकि योगेश टेकाम के खिलाफ एक, गौरव राठौर के खिलाफ एक, कृष्णा परमार के खिलाफ एक मामला दर्ज है। वारदात के दौरान अपनी गाडिय़ों पर नंबर प्लेट के आगे काली पट्टी लगाते थे, ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके। अब तक इनसे 15 लाख रुपये मूल्य की 16 चेनें बरामद की है, जो अब तक की सबसे बड़ी पुलिस की उपलब्धि रही है। बंगाली कारीगर (bengali artisan) सिंटू सामंता से भी पुलिस (Police) पूछताछ कर रही है। चोरी का माल खरीदने के बाद वह उसे गला देता था। पुलिस (Police) को उनसे कुछ और चेनों की मिलने की उम्मीद है। पुलिस कुछ अन्य कारोबारियों की लाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved