img-fluid

पांच दिनों की तेजी के बाद टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भाव में आज नरमी

April 10, 2022

इंदौर।  चोइथराम मंडी  (Choithram Mandi) में पांच दिनों की तेजी के बाद आज टमाटर (Tomato) सहित अन्य सब्जियों (Vegetables) के भाव में नरमी आ गई है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर (Tomato) 350 से लेकर 450 रुपए प्रति कैरेट बिका, वहीं निम्न क्वालिटी का टमाटर (Tomato) 150 से 180 रुपए कैरेट मिल रहा है, जबकि यही टमाटर (Tomato) पहले 550 से लेकर 600 रुपए कैरेट तक बिक रहा था। इसी प्रकार हरी सब्जियों (Vegetables) में गिल्की, भिंडी, चवला फली, बैंगन, लौकी, तुरई के भाव में भी कमी आ गई है। मंडी में थोक में गिल्की 15 से 18 तथा भिंडी (Bhindi) भी 22 से 25 रुपए किलो बिक रही है। चवला (Chawla) फली 25, बैंगन 10, लौकी 12 व तुरई 26 रुपए किलो बिक रही है।


पालक, मैथी सहित अन्य हरी सब्जियों के भाव में भी मंदी
पालक (Spinach), मैथी सहित अन्य सब्जियों (Vegetables) के भाव में भी मंदी जारी है। मंडी में पालक के भाव भी 10 से 12 रुपए किलो है। मंडी में ही मिर्ची 25 से 35 रुपए किलो बिक रही है।


आज आलू-प्याज की थोक नीलामी बंद
रविवार (Sunday) होने के कारण आज मंडी में आलू (Potato), प्याज (Onion), लहसुन की थोक नीलामी बंद है। रात तक इंदौर सहित आसपास के किसान बड़ी संख्या में आलू, प्याज लाएंगे, जिसके कारण कल भाव में और नरमी आने के आसार हैं। व्यापारियों का कहना है कि प्याज के भाव में थोड़े दिन बाद तेजी आ सकती है।

Share:

सत्ता तो बची नहीं, इमरान खान के लिए नई मुसीबत लेकर आई 'अमेरिकी साजिश' की थ्योरी

Sun Apr 10 , 2022
इस्लामाबाद: इमरान खान की सरकार आखिरकार गिर गई. संसद में विपक्ष ने इमरान के विरोध में 174 वोट डाले. लेकिन इस पूरी कवायद से पहले इमरान खान ने सत्ता बचाने के लिए तमाम कोशिशें कीं. हाल ही में जब डिप्टी स्पीकर ने पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया था तो इमरान खान ने विपक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved