मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्में सुपरहिट हो रही हैं और जल्द ही वह फिल्म चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) में नजर आने वाले हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसकी तारीफ करण जौहर (Karan Johar) ने भी की। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया है। अब इस पर कार्तिक आर्यन ने रिएक्शन दिया है। कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में निगेटिव कैम्पेन, करण जौहर और फिल्मी दुनिया में दोस्ती करने को लेकर बात की.
और ये बहुत कोविड के बीच का टाइम था, जिस टाइम पर ये सारी चीजें चल रही थीं. तो बहुत सारे बैक लॉग्स आ रहे थे फिल्मों के. और बहुत सारा टाइमलाइन सबका चेंज हो रहा था क्योंकि किसी को पता नहीं था कि आगे क्या होने वाला है.’स्क्रिप्ट और प्रोजेक्ट के बारे में किससे लेते हैं सलाह?कोई स्क्रिप्ट कार्तिक आर्यन तक आती है तो वो पढ़ने के बाद किससे डिस्कस करते हैं? इंडस्ट्री के कोई राइटर, मेंटर? जवाब में कार्तिक बोले, ‘नहीं, मैं किसी से नहीं करता. मेरा निर्णय मेरी गट फीलिंग पर ही होता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved