इंदौर। शंकरबाग के जो दो मासूम भाई कान्ह नदी में डूब गए थे, उनकी तलाश में आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि नदी का पानी कम होने के चलते नाव से खोजबीन नहीं की जा सकती है, क्योंकि कम पानी में नाव फंस रही है। रेस्क्यू टीम बिना नाव के ही नदी में बच्चों की तलाश कर रही है। उधर कल दिन में डूबे बच्चों की देर रात तक खोजबीन होती रही। जब अधिक रात होने के कारण रेस्क्यू बंद किया तो बच्चों के माता-पिता और मोहल्ले वालों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। मां रातभर नाले किनारे बच्चों के मिलने की उम्मीद में बैठी रही, वहीं पिता मोहल्ले वालों के साथ उनकी पानी में खोजबीन करते रहे।
रावजी बाजार टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि रामबाबू बंसल का 9 साल का बेटा यश और 5 साल का बेटा कृष खान नाले में डूब गए थे। पहले छोटा बेटा चप्पल पकडऩे नाले में उतरा था, उसे बचाने के लिए दूसरा भी नाले में उतर गया और दोनों डूब गए थे। बच्चों के डूबने की खबर के दो घंटे बाद एचडीआरएफ की टीम को पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। मोहल्ले वालों ने रेस्क्यू टीम के लेट पहुंचने पर नाराजगी भी जताई थी। जहां बच्चे डूबे उसके आसपास के दो किलोमीटर में सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें नाव की भी मदद ली गई थी। कल बारिश के चलते नदी उफान पर थी तो नाव आसानी से उसमें चल रही थी। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद करना पड़ा। इसके बाद रातभर बच्चों के माता-पिता और मोहल्ले वाले अपने स्तर पर बच्चों की तलाश करते रहे। सुबह करीब 10 बजे दोबारा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। अब नाव से बच्चों की सर्चिंग करने में परेशानी आ रही है। नाव नदी में कम पानी होने के चलते फंस रही है। सर्चिंग टीम बिना नाव के बच्चों की तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक बच्चे नहीं मिले थे।
अधेड़ की लाश मिली…शिनाख्त का प्रयास जारी
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में देर रात को अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि सांवेर रोड स्थित दीपमाला ढाबे के पास एक अधेड़ का शव मिला। मृतक की अनुमानित उम्र करीब 45 साल के आसपास की प्रतीत हो रही है। वह लाल रंग की शर्ट पहना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved