उज्जैन। घटिया स्थित गैस प्लांट में कल कैप्सूल की सफाई करते समय दो मजदूर गिर गए थे मौत हो गई थी। रातभर अभियान चला और आज सुबह 4 बजे दोनों शव निकाले गए। इसमें पूरे प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। ग्राम घटिया के नजदीक गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का बॉटलिंग प्लांट है। यहां गैस के बड़े कैप्सूल से छोटे-छोटे टैंकरों में गैस स्थानांतरित की जाती है। कल टैंक की सफाई के दौरान 2 मजदूर इस बड़े कैप्सूल में गिर गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। बाद में कल जब हल्ला मचा तो सबको पता चला कि मजदूर अंदर ही रह गए तो फिर गेल ने इस घटना की सूचना प्रशासन को दी प्रशासन की टीम में एसपी कलेक्टर एडीएम एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने गेल प्रशासन से बातचीत की और इसके बाद प्लांट कैसे खाली कराया जाता है और उस के क्या तरीके हैं इस पर बताया गया कि बड़ौदा गुना और ग्रेसिम के पास इन प्लांट को खाली करने के विशेषज्ञ मौजूद हैं। इस पर प्रशासन ने इन सभी प्लांट पर संपर्क किया। देर रात यहां सबसे पहले नागदा की टीम पहुंची और उसके बाद गुना, भोपाल, इंदौर से एनएफएल की टीम आई और उन्होंने कैप्सूल को वैक्यूम क्लीनर से साफ किया और इसके बाद सुबह 3.40 पर दोनों मजदूरों के शव निकाले गए।
इस दौरान प्लांट पर काफी भीड़ लग गई थी। आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में जमा हो गए थे। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया संबंधित मजदूरों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन द्वारा सहायता दी गई है और नियमानुसार इन दोनों मजदूरों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। कल रात भर एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम गोविंद दुबे, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और प्रशासन की पूरी टीम इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। सुबह अधिकारी वहां से रवाना हुए अब स्वास्थ्य एवं औद्योगिक सुरक्षा विभाग की टीम यहां जांच कर रही है। यह टीम जांच करेगी के यहां ऐसी कोई इमरजेंसी होने पर स्वास्थ्य सुविधाएं क्या क्या है और बचाव के क्या क्या साधन हैं। इन सब पर रिपोर्ट यह टीम प्रशासन को सौंपा की और इसके बाद संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया तथा मांग की कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा और आजीवन पेंशन दी जाए तथा प्रबंधन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। थानाप्रभारी विक्रमसिंह चौहान और पुलिस अधिकारियों ने समझाईश देकर मामला शांत कराया। दोनों मृतकों को 12-12 लाख रुपए स्वीकृत कर लिए गए। सुबह अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव दे दिए गए। दोपहर में उनके शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved