img-fluid

सनोज मिश्रा पर रेप के आरोप के बाद पीड़िता का बड़ा दावा, केस में आया नया मोड़, छलका दर्द- ‘5 साल से साथ थे लेकिन…’

  • April 03, 2025

    डेस्क: रेप के आरोप में डायरेक्टर सनोज मिश्रा दिल्ली की जेल में बंद हैं. वे बीते दिनों महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा को फिल्म में रोल देकर लाइमलाइट में आए थे. अब वे एक महिला के रेप के आरोप के चलते कुछ दिनों से हवालात में हैं. हालांकि, वे पहली बार विवादों से नहीं घिरे हैं. वे फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज से पहले गायब हो गए थे. तब उनके करीबियों ने उनके किडनैप होने की आशंका जताई थी.

    डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर पीड़ित महिला ने निजी तस्वीरें वायरल करने और जबरन एबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. ‘पत्रिका’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि सनोज मिश्रा को गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. अब पीड़िता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने हैरान करने वाले दावे किए हैं. केस में नया मोड़ आ गया है.

    वीडियो में पीड़ित दावा कर रही है कि वो सनोज मिश्रा को करीब 5 सालों से जानती हैं. उन्होंने वसीम रिज्वी नाम के शख्स की बातों में आकर डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब पीड़ित महिला ने सनोज मिश्रा पर लगाए रेप केस को झूठा बताया है. महिला ने वसीम रिज्वी पर सनोज के खिलाफ उन्हें भड़काने और केस दर्ज करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया.


    महिला ने वीडियो में दावा किया कि उनका कभी रेप नहीं हुआ है. वे कुछ लोगों के बहकावे और दबाव में आ गई थीं जो उनसे कह रहे थे कि सनोज ने उन्हें छोड़ दिया है और मोनालिसा के साथ घूम-फिर रहे हैं. पीड़ित महिला ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फीमेल एडवोकेट मुहैया करवाई. मैंने जो नहीं कहा, उसने वह लिखा.

    पीड़िता ने आगे कहा कि वो एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही थीं, लेकिन सनोज मिश्रा पर रेप का कभी आरोप नहीं लगाया, फिर भी 376 और 554 धाराएं एफआईआर में जुड़वा दीं. महिला ने जब आपत्ति जताई, तो लोगों ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, सिर्फ तुम्हारा केस स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. महिला ने कहा कि जब मैंने केस वापस लेने की बात कही, तो वे लोग मुझे धमकाने लगे.

    महिला ने कहा कि सनोज और उनके बीच गलतफहमियां हुईं, जिसका लोगों ने फायदा उठाया. वे अपनी मर्जी से डायरेक्टर सनोज के साथ बीते 5 सालों से रह रही थीं. उन्होंने हाईकोर्ट में एफिडेविट दायर की, ताकि सनोज को बेल मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. महिला की बातों से लगता है कि सनोज मिश्रा निर्दोष हैं, उन पर लगाए रेप के आरोप झूठें हैं.

    Share:

    बिहार जाने के लिए बैंगलोर पहुंचे, स्टेशन के बाहर 2 लोगों ने रोका; भाई को पीटा और बहन के साथ रेप

    Thu Apr 3 , 2025
    बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में 2 अप्रैल की रात एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ. महिला केरल से बिहार लौट रही थी और अपने मामा के बेटे के साथ स्टेशन पहुंची थी. स्टेशन के बाहर दो लोगों ने उन्हें रोका और एक आरोपी ने पीड़िता को जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. स्थानीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved